टीवीएस भारत ला रहा है 313 सीसी इंजन वाली यह नई स्‍पोर्ट बाइक, जानिए क्‍यों स्‍पेशल है यह

टीवीएस ने अपनी आने वाली नई स्‍पोर्ट बाइक अकूला 310 का कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल 2016 दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में शोके‍े‍स किया था। यह स्‍पोर्ट बाइक उसके बाद से ही हिट हो गई थी। इसकी काफी चर्चा है और इसी बीच टीवीएस ने इस बाइक की नई तस्‍वीर जारी की है। तस्‍वीर टीज़ करने के लिए टीवीएस ने Twitter को प्‍लेटफॉर्म के तौर पर चुना।

टीवीएस अकूला 310

इस नई टीवीएस अकूला 310 में एल्‍युमिनियम ट्रेलिस सबफ्रेम, रेस ट्यून्‍ड 4 वॉल्‍व डीओएचसी लिक्विउ कूल्‍उ 310सीसी इंजन लगा है। इसके साथ ही थर्मल एफिशिएंसी के लिए इसमें गिल वेंट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें रैम एयर इंडक्‍शन भी दिया गया है जिससे कि इस बाइक के स्‍पोर्ट बाइक होनेे की पुष्टि हो जाती है।

इंजन की बात करें ताेे टीवीएस ने अकूला 310 में 313सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया है जो कि बीएमडब्‍ल्‍यू मोटरराड से लिया गया है। यही इंजन बीएमडब्‍ल्‍यू जी310आर में भी लगा है। इस इंजन से 34बीएचपी की ताकत और 28 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स दिया गया है।

TVS Akula 310 में यूएसडी फ्रंट फॉर्क, रियर मोनोशॉक्‍स, डुबल चैनल एबीएस और फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट मीटर आदि फीचर्स दिए गए हैं।

टीवीएस ने टीवीएस की रेसिंग इतिहास को ट्रिब्‍यूट देने के लिए इस बाइक का नाम अकूला रखा है, जिसका रशियन मतलब है शार्क। इस बाइक को टीवीएस तमिलनाडु के होसुर प्‍लांट में निर्मित करेगी और इसे कम से कम कीमत में बाजार में उतारने की कोशिश रहेगी। Akula 310 की केटीएम आरसी390, कावासाकी निंज़ा 300 और यामाहा आर3 से टक्‍कर होगी।

इस बाइक को 2016 के अंत तक लॉन्‍च किया जा सकता है। प्राइसिंग की बात करें तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2 से 2.5 lakh के बीच हो सकती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tvs motor
English summary
TVS showcased the Akula 310, a fully faired sports bike at the 2016 Auto Show in Delhi as a concept. The sports bike was an instant hit and now TVS has teased a picture of the Akula on Twitter. The TVS Akula 310 boasts of aluminum trellis subframe, race tuned 4-valve DOHC liquid cooled 310cc engine. Also, seen are the Gill-vents for thermal efficiency and Ram Air induction all suggesting a full on sports bike from the makers of TVS.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X