Video : देखें नई बजाज 150 एनएस की टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

महाराष्ट्र के चाकन में हाल ही बजाज की जल्द लॉन्च होने वाली नई बाइक बजाज पल्सर 150 एनएस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस दौरान कैमरे में इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान इस बाइक पूरी तरह से ढकी हुई थी लेकिन इसे देखने के बाद बाइक से जुड़ी कुछ चीजें सामने आ गई हैं। TOP 10 : ये हैं भारत के टॉप आॅफ रोडिंग व्हीकल्स, आपकी ड्राइविंग और एडवेंचर को बनाते हैं खास

Bajaj, bajaj pulsar, bajaj pulsar 150, Bajaj Motors, Spied, motorcycle, indian motorcycle, bike, bajaj pulsar 150 NS, bike testing, bike ride, bike review, बजाज, बजाज पल्‍सर, बजाज पल्‍सर 150 एनएस, बजाज मोटर्स, बाइक, मोटरसाइकिल, बाइ‍क रिव्‍यू, बाइक टेस्टिंग

बजाज पल्सर 150 एनएस में बजाज पल्सर 200 एनएस और बजाज पल्सर एएस 150 से काफी मिलती-जुलती है। बाइक में रियर टायर हगर, हॉर्न-स्टाइल ग्रैब रेल और नंबर प्लेट लगाया गया है जो बाकी दोनों बाइक की तरह ही दिखता है। इसके अलावा फ्रंट व्हील के लिए 240mm डिस्क ब्रेक और 12-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Bajaj, bajaj pulsar, bajaj pulsar 150, Bajaj Motors, Spied, motorcycle, indian motorcycle, bike, bajaj pulsar 150 NS, bike testing, bike ride, bike review, बजाज, बजाज पल्‍सर, बजाज पल्‍सर 150 एनएस, बजाज मोटर्स, बाइक, मोटरसाइकिल, बाइ‍क रिव्‍यू, बाइक टेस्टिंग

बाइक में 149.5 सीसी, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी पल्सर एएस 150 में करती है। ये इंजन 17 बीएचपी का पावर और 13Nm का टॉर्क देता है। बाइक की अनुमानित कीमत 74,000 रुपये से लेकर 77,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये के बीच रखी जा सकती है।

कैमरे में कैद हुई बाइक बजाज पल्सर 200 एनएस की तुलना में थोड़ी स्लिम है और इसमें रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा नहीं है। इसके अलावा बाइक के क्रैंक केस में भी बदलाव किया गया है। पिछले कुछ महीनों से बजाज पल्सर 150 एनएस को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। पहले आई खबरों में मुताबिक इस बाइक को 2015 के अंत तक लॉन्च होना था लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया।

ड्राइवस्‍पार्क का ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
The upcoming Bajaj Pulsar 150NS has been spied testing on the road near Pune under heavy camouflage. The 150NS which is already on sale in a few foreign markets features the same 149.5cc DTS-i engine found on the Pulsar AS150. The engine produces 16.7bhp and and 13Nm of torque. A 5-speed gearbox sends the power and torque to the rear wheel.
Story first published: Tuesday, May 17, 2016, 14:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X