बाइक शो में रॉयल एनफील्‍ड ने इन दो फैक्‍ट्री बिल्‍ट कस्‍टम बाइक्‍स को किया पेश

मशहूर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने फ्रांस के व्हील्स एंड वेव्स कस्टम बाइक शो में दो फैक्ट्री बिल्ट कस्टम बाइक्स पेश की हैं। पहली बाइक ऑफ रोड मशीन के लिए है जबकि दूसरी ड्रैगस्टर कस्टम है। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब कंपनी ने फैक्ट्री कस्टम पेश किया है। Be Alert : अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे हैं सेकंड हैंड कार तो भूल से भ्‍ाी इन बातों से न करें समझौता !

g
  • Royal Enfield Dirty Duck :

इस बाइक को कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप बाइक Continental GT को क्सटमाइज करके बनाया है। इस बाइक का स्नोर्केल हैरिस परफॉर्मेंस कंपनी ने डेवलप किया है जो रॉयल एन्फील्ड का ही पार्ट है। इसके अलावा इसमें Free Flow Exhaust के लिए एयर बॉक्स को मोडिफाइ किया गया है।

  • Royal Enfield Mo' Powa' :

इसे RE Classic 500 को कस्टमाइज करके बनाया गया है। इसके व्हीलबेस और हैंडलबार में बदलाव किए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन इंजन की जगह कार्बोरेटर लगाया गया है। एयर बॉक्स को हटाकर फ़्यूल गेज लगाया गया है।

दोनों बाइक्स में टायर्स भी चेंज किए गए हैं जिससे देखने में यह और भी बेहतर लगती हैं। हालांकि इनकी बिक्री और प्रोडक्शन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बाइक कस्टमाइज करने के किट्स के प्रोडक्शन और बिक्री की जा सकती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield has unveiled two factory built custom motorcycles at the Wheels and Waves Festival in the town of Biarritz, France. The two custom bikes christened Dirty Duck and Mo' Powa' have been created with the help of the nutjobs at the Royal Enfield owned Harris Customs in the UK.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X