केटीएम बाइक्‍स : इस बाइक को सबसे ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है और नापसंद भी ! जानिए वजह

By Praveen

केटीएम ड्यूक भारत में 2012 में लॉन्‍च हुई थी। बजाज आॅटो केटीएम में 40 फीसदी की शेयरहोल्‍डर है और वही केटीएम को भारत में निर्माण, बिक्री और सर्विसिंग आदि में मदद करती है। हम आपको बता रहे हैं केटीएम बाइक्स को अमूूमन लोग निगेटिव बाइक के तौर पर क्‍यों लेते हैं।

केटीएम बाइक्‍स : इस बाइक को सबसे ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है और नापसंद भी ! जानिए वजह

फिलहाल ड्यूक के दो वैरिएंट बाजार में हैं -

  • केटीएम 200
  • केटीएम 390

  • ये दोनों ही लॉन्चिंग के बाद से बाजार में छाई हुई हैं।

    केटीएम बाइक्‍स : इस बाइक को सबसे ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है और नापसंद भी ! जानिए वजह

    Duke 200 and 390 स्‍पीडर बाइक्‍स हैं और शोर भी करती हैं इसलिए ज्‍यादातर पैरेंट अपने बच्‍चों को ये बाइक लेने से मना करते हैं। वे अपने बच्‍चे की सुरक्षा को लेकर कोई भी रिस्‍क नहीं लेते।

    पार्ट और सर्विस है महंगी

    पार्ट और सर्विस है महंगी

    ड्यूक 200 सीसी बाइक Rs. 1,43,000 की है जबकि 390 सीसी बाइक Rs. 1,96,000 के आसपास की एक्‍स शोरूम के साथ मिलती है। इनकी सर्विसिंग में तकरीबन Rs. 3000 - 4000 का खर्च आ जाता है जो कि भारतीय नजरिए से महंगा है। ऐसे में यह भी इन बाइक्‍स के लिए निगेटिव पॉइंट है।

    बाइक को चलाने का तरीका

    बाइक को चलाने का तरीका

    ये बाइक्‍स जिस तरह से चलाई जाती हैं, उससे लोगों के मन में इनके लिए निगेटिव इमेज बन जाती है। तेज स्‍पीड बाइक्‍स होने की वजह से कई बार इन्‍हें चलाने वालों की ऑटो ड्राइवर्स या कम्‍यूटर्स से नोंकझाेक भी हो जाती है। लेकिन फिर भी इसकी दमदार परफॉर्मेंस के चलते यह लोगों की पसंद बनी हुई है।

    सबसे ज्‍यदा एक्सिडेंट

    सबसे ज्‍यदा एक्सिडेंट

    इसका कोई परफेक्‍ट आंकड़ा नहीं है कि ड्यूक बाइक्‍स से कितने एक्सिडेंट होते हैं लेकिन फिर भी इन बाइक्‍स से काफी एक्सिडेंट देखे गए हैं। अन्‍य मोटरसाइकिल के मुकाबले इससे ज्‍यादा एक्सिडेंट होना भी इसके लिए एक निगेटिव पॉइंट है।

    कम है माइलेज

    कम है माइलेज

    केटीएम ड्यूक 200 सीसी का माइलेज 35 kmpl और केटीएम ड्यूक 390 सीसी का माइलेज महज 25 ही है। ऐसे में माइलेज कम होना भी इनके लिए निगेटिव साबित होता है।

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम
English summary
The KTM Duke was released in India in 2012. Bajaj Auto owns about 40% of KTM and is responsible for manufacturing, selling, and servicing the KTM motorcycles in India. Currently, the Duke is offered in two variants: the KTM 200 and the KTM 390. Since its release, the Duke has taken over the Indian motorcycling market like none other.
Story first published: Monday, April 25, 2016, 19:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X