इंडियन माेटरसाइकिल की 999सीसी इंजन वाली 2016 स्‍काउट सिक्‍स्‍टी माेटरसाइकिल लॉन्‍च, कीमत 11.99 लाख

इंडियन मोटरसाइकिल ने 2016 स्‍काउट सिक्‍स्‍टी मोटरसाइकिल को आज भारत में लॉन्‍च कर दिया। इंडियन स्‍काउट सिक्‍स्‍टी की मुंबई में एक्‍स शोरूम कीमत है 11 लाख 99 हज़ार रुपए। 2016 स्‍काउट सिक्‍स्‍टी अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन माेटरसाइकिल की भारत में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 999सीसी का दमदार इंजन दिया गया है।

इंडियन motorcycle scout sixty

इंडियान स्‍काउट सिक्‍स्‍टी स्‍पेसिफिकेशन -

  1. इंजन - 999सीसी लिक्विड कूल्‍ड, फ्यूल इंजेक्‍टेड वी ट्विन
  2. पॉवर - 78 बीएचपी
  3. टॉर्क - 88.8Nm
  4. गियरबॉक्‍स - 5 स्‍पीड
  5. सस्‍पेंशन - Telescopic Fork (Front) / Dual Shocks (Rear)
  6. ब्रेक - 298mm with 2-piston calipers (Front) / 298mm with 1-piston caliper (Rear)
  7. टायर - 130/90-16 72H (Front) / 150/80-16 71H (Rear)
  8. र्इंधन टैंक - 12.5-लीटर
  9. ड्राय वेट - 246 kilograms
  10. व्‍हीलबेस - 1562mm
  11. सीट की ऊंचाई - 643mm
  12. ग्राउंड क्‍लीयरेंस - 135mm
  13. डायमेंशन - 2311mm (length) x 880mm (width) x 1207mm (height)

स्‍टायलिंग व एसेसरीज़

Scout Sixty इंडियन स्‍काउट की बड़ी बहन लगती है। इसके स्‍टायलिंग एलीमेंट्स में से जो प्रमुख हैं, वे हैं राउंड हेडलैम्‍प, ब्‍लैक्‍ड आउट इंजन और पहिए और इसकी क्रोमयुक्‍त एग्‍जॉस्‍ट्स।

The Indian Scout Sixty इन तीन रंगों में उपलब्‍ध है -

  1. थंडर ब्‍लैक
  2. इंडियन मोटरसाइकिल रेड
  3. पर्ल व्‍हाइट

स्‍काउट सिक्‍स्‍टी मोटरसाइकिल के खरीदारों को बाइक कस्‍टमाइज कराने में मदद करने केे लिए इंडियन माेटरसाइकिल कंपनी ये ऑप्‍शनल एसेसरीज़ भी देगी - सैडल बैग, लेस्‍ड फ्रंट और रियर आदि।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #indian motorcycle
English summary
Indian Motorcycle has launched the 2016 Scout Sixty motorcycle in India. The Indian Scout Sixty is priced at Rs. 11.99 lakh ex-showroom (Mumbai). The 2016 Scout Sixty will be the entry level motorcycle from the American motorcycle manufacturer in India. The new bike gets its name Scout Sixty from its 60 cubic-inch (999cc) engine.
Story first published: Wednesday, July 13, 2016, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X