होंडा अपनी दमदार इंजन वाली इस बाइक को भारत में बतौर CKD करेगा लॉन्च, जानिए खूबियां

होंडा मोटरसायकिल और स्कूटर इंडिया ने अफ्रीका ट्विन एडवेंचर बाइक को 2016 दिल्ली आॅटो एक्सपो में शोकेस किया था। इस जापानी दुपहिया निर्माता कंपनी ने अब कंफर्म किया है कि अफ्रीका ट्विन भारतीय बाज़ार में 2017 के मध्य तक लॉन्च कर दी जाएगी।

होंडा अफ्रीका ट्विन मोटरसायकिल 2017 में होगी लॉन्च

Africa Twin बाइक को भारतीय बाज़ार में बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यानी सीकेडी यूनिट लॉन्च किया जाएगा। इस एडवेंचर बाइक के कुछ हिस्सों को भारत में भी असेम्बल किया जाएगा। अब होंडा ​इंडिया ने कंफर्म किया है कि अफ्रीका ट्विन तकरीबन 5 फीसदी हिस्से भारत से लेगी।

इंटरनेशनल बाज़ार की बात करें तो अफ्रीका ट्विन बाइक 1000सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ मिलती है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुबल या 6 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन यानी डीसीटी से लैस है। होंडा अफ्रीका ट्विन को भारत में शायद केवल डीसीटी आॅप्शन के साथ ही उतारेगी।

होंडा की अफ्रीका ट्विन बाइक में एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल भी होगा। ट्रैक्शन कंट्रोल अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से 3 राइडिंग मोड की सुविधा मुहैया कराएगा। होंडा कस्टमर्स को पिछले हिस्से के लिए एबीएस बंद करने का भी विकल्प देगा।

होंडा अफ्रीका ट्विन के एकबार लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर ट्राएम्फ टाइगर एक्सप्लोरर, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा, बीएमडब्ल्यू 1200जीएस और जल्द ही लॉन्च होने वाली बेनेली ट्रेक अमेजन्स से होगा।

होंडा Africa Twin एडवेंचर बाइक की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
Honda Motorcycle and Scooter India showcased the Africa Twin adventure bike at the 2016 Auto Expo in Delhi. The Japanese-based two-wheeler manufacturer has now confirmed that the Africa Twin will be launched in the Indian market sometime during mid-2017.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X