होंडा मोटरसायकिल एंड स्‍कूटर इंडिया का एक्टिवा स्‍कूटर बना भारत में उनका टॉप सेलिंग टू व्‍हीलर

होंडा मोटरसायकिल एंड स्‍कूटर इंडिया का एक्टिवा स्‍कूटर भारत में उनका टॉप सेलिंग टू व्‍हीलर बना है। अब होंडा एक्टिवा ने पिछले 6 महीनों में इतने स्‍कूटर बेच लिए हैं कि अब वह टॉप पोजीशन पर है।

होंडा मोटरसायकिल एंड स्‍कूटर इंडिया का एक्टिवा स्‍कूटर भारत में उनका टॉप सेलिंग टू व्‍हीलकर बना है। अब होंडा एक्टिवा ने पिछले 6 महीनों में इतने स्‍कूटर बेच लिए हैं कि अब वह टॉप पोजीशन पर है।

भारतीय बाजार में मोटरसायकिलों का प्रचलन है और ऐसे में एक्टिवा का वर्चस्‍व होना वाकई प्रशंसनीय है। जनवरी से जून 2016 के दमरियां, होंडा ने 13 लाख 38 हज़ार 105 एक्टिवा स्‍कूटर बेचे।

जबकि इसी पीरियड में दूसरे नंबर पर रहने वाले टू व्‍हीलर की 12 लाख 33 हजार 724 यूनिटें बिकीं। भारत की कुल टू व्‍हीलर सेल्‍स में होंडा एक्टिवा का 15 फीसदी हिस्‍सा अकेलेे है।

फर्स्‍ट जेनरेशन होंडा एक्टिवा स्‍कूटर 2001 में लॉन्‍च किया गया था। उसके बाद से अबतक यह स्‍कूटर लोकप्रिय रहा है और अब यह होंडा इंडिया का बेस्‍ट सेलिंग टू व्‍हीलर बन चुका है। होंडा हर साल करीब 2.46 बिलियन स्‍कूटर बेचती है।

फिलहाल, होंडा मोटरसायकिल स्‍कूटर्स इंडिया एक्टिवा स्‍कूटर के 3 वैरिएंट रखता है। होंडा के पास एक्टिवा आई, एक्टिवा 3जी और एक्टिवा 125 सरीखे दमदार स्‍कूटर भी हैं। यह जापानी कंपनी होंडा डिओ और एविएटर भी भारत में बेचती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
The Activa scooter from Honda Motorcycle and Scooter India is their top-selling two-wheeler. Now the Honda Activa has managed to stay as the number one selling two-wheeler in India for six months straight. It has beaten the dominance of motorcycles in the Indian market.
Story first published: Wednesday, July 20, 2016, 9:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X