ये है सबसे दमदार इंजन वाली अपाचे, भारत में हुई लॉन्च

टीवीएस ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप बाइक अपाचे आरटीआर200 4वी (Apache RTR 200 4V) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। बाइक तीन वेरिएंट और सात रंगों में बाजार में उपलब्ध होगी। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 की शुरुआती कीमत 88,990 रुपए, कारबुरेटेड वर्जन की कीमत 1.07 लाख रुपए और फ्यूल इंजेक्शन वर्जन (एबीएस और पिरेली टायर) की कीमत 1.5 लाख रुपए (सभी की कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

TVS RTR 200

ये हैं फीचर्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पांच स्पीड ट्रांसमिशन, 197.75सीसी, सिंगल सिलेंडर, चार वॉल्व, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ उपलब्ध है। यह 20.7बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 18.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं दूसरी ओर, कारबुरेटेड वर्जन 20.2बीएचपी की ताकत रखता है। यह बाइक महज 3.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भरने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है।

TVS RTR 200

टेलीस्कॉपिक फॉर्क का इस्तेमाल

200सीसी अपाचे कंपनी ने अपनी बाइक पहली बार टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर में केयाईबी मोनोशॉक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक को होसुर में तैयार किया जाएगा। इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाइक बाजार में केटीएम ड्यूक 200 और बजाज पल्सर 200 से हो सकता है।

TVS RTR 200

12 लीटर ईंधन टैंक के साथ

डिजाइन की बात करें तो पिछली बाइक की तुलना में यह अधिक आक्रामक दिखाई देती है। कंपनी ने पहली बार इस बाइक को ड्रेकन कॉन्सेप्ट (Draken) के रूप में ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान शोकेस किया था। यह 12 लीटर ईंधन टैंक के साथ है।

यह भी पढ़ें : आॅटो एक्सपो 2016 : यामाहा लॉन्च कर सकती है दमदार इंजन वाली यह प्रीमियम बाइक

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apache launched 200 cc engine bike RTR 2004V in indian market for the very first time.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X