यामहा पेश करेगी ये शानदार नेक्‍ड स्‍पोर्ट बाइक यामहा एमटी-03

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा भारतीय बाजार में अपने स्‍पोर्ट बाइकों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार कंपनी एक और बेहतरीन बाइक स्‍पोर्ट बाइक यामहा एमटी-03 को पेश करने जा रही है।

Yamaha MT-03

यामहा एमटी-03 एक नेक्‍ड स्‍पोर्ट बाइक है जो कि कंपनी के वाईजेडएफ के ही तरह है, लेकिन ये बाइक काफी दमदार और मशक्‍यूलर है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक के तस्‍वीरों को जारी किया है, और कंपनी अपनी इस बाइक को भारत में भी लॉन्‍च करने जा रही है।

यामहा ने भारतीय बाजार में अपनी इस बाइक का परीक्षण भी किया है। तो आइये जानते हैं यामहा एमटी-03 के तकनीकी विशेषताओं के बारें में:
• इंजन- 321 सीसी, लिक्‍वीड कूल्‍ड
• हार्सपॉवर - 40.5
• टॉर्क - 29.6 एनएम
• गियरबॉक्‍स - 5-स्‍पीड

जैसा कि इस बाइक को देखकर ही आपको इसकी इंजन क्षमता और मजबूती का अंदाजा लग गया होगा। यामहा एमटी-03 में कंपनी ने कूलिंग एक्‍जॉस्‍ट को भी शामिल किया है। ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूद केटीएम 390, डीएसके बेनेली टीएनटी 300, कावासाकी जेड 250 जैसी बाइकों को कड़ी टक्‍कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha has revealed images and specs of new MT-03 naked street fighter sport bike.
Story first published: Monday, August 31, 2015, 15:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X