इस वर्ष होंडा भारत में लॉन्‍च करेगी ये शानदार बाइकें

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा देश की सड़क पर अपने वाहनों के सीरीज में जबरजस्‍त इजाफा करने जा रहा है। जी हां, इस वर्ष होंड देश में लगभग हर सेग्‍मेंट और इंजन कैटेगेरी में अपनी बाइकों को पेश करेगा।

किसी भी वाहन निर्माता के सफलता के पिछे उसके वाहनों में वेरायटी सबसे ज्‍यादा माइने रखती है और इस समय होंडा इसी तर्ज पर काम कर रही है। होंडा की आपे वाली इन बेहतरीन बाइकों में एक स्‍कूटर भी शामिल है जो किस भारतीय बाजार में निश्‍चय ही बेहद सफल होगी।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं होंडा की इन आने वाली बेहतरीन मॉडल्‍स को।

इस वर्ष होंडा भारत में लॉन्‍च करेगी ये शानदार बाइकें

इस वर्ष होंडा भारत में लॉन्‍च करेगी ये शानदार बाइकें

होंडा सीबीआर 650 एफ

होंडा सीबीआर 650 एफ

होंडा सीबीआर 650 एफ एक बेहद ही शानदार स्‍पोर्ट बाइक है, जैसा कि कंपनी ने पिछले वर्ष अक्‍टूबर में कहा था कि वो होंडा सीबीआर 650 एफ का उत्‍पादन भारत में करेगी ताकी इसकी कीमत कम से कम रखी जा सके। इस बाइक में कंपनी ने 649 सीसी की क्षमता का 4-सिलेंडर युक्‍त इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स इसे और भी शानदार बनाता है।

अनुमानित कीमत: 6 से 8 लाख रूपये

अनुमानित तारीख: अगस्‍त 2015

होंडा सीबीआर 500 आर

होंडा सीबीआर 500 आर

अपने वाहनों के क्रम में कंपनी होंडा सीबीआर 500 आर को भी भारतीय बाजार में पेश करेगी। इस बाइक में कंपनी ने 500 सीसी की क्षमता के पैरेलल-ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। ये बाइक महज 5.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा आप इस बाइक को अधिकमत 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।

अनुमानित कीमत: 5 लाख रूपये

अनुमानित तारीख: अक्‍टूबर 2015

होंडा सीबीआर 300 आर

होंडा सीबीआर 300 आर

ये मॉडल पिछले मॉडल का ही प्रतिरूप है, इस बाइक में कंपनी ने बस इंजन में फेरबदल किया है। होंडा सीबीआर 300 आर में कंपनी ने 286 सीसी की क्षमता सिंगल सिलेंडर युक्‍त इंजन का प्रयोग किया है। ये बाइक भारत में पहले से मौजूदा मॉडल 250 आर को रिप्‍लेस करेगी।

अनुमानित कीमत: 2.5 लाख रे 2.8 लाख रूपये

अनुमानित तारीख: नवंबर 2015

होंडा सीबी500 एफ

होंडा सीबी500 एफ

ये बाइक होंडा की सीबीआर 500 आर एक नेकेड वर्जन है, जो इसे और भी ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक देता है। इस बाइक में कंपनी ने 500 सीसी की क्षमता का ट्वीन इंजन प्रयोग किया है। ये बाइक महज 5.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक का कुल वजन लगभग 194 किलोग्राम है।

अनुमानित कीमत: 5 लाख रूपये

अनुमानित तारीख: मध्‍य 2015

होंडा सीबी 300 एफ

होंडा सीबी 300 एफ

होंडा की एक और बाइक सीबी 300 एफ को भी कंपनी इसी वर्ष लॉन्‍च कर सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 286 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। अपने सेग्‍मेंट में ये एक बेहद ही शानदार बाइक है। जो कि आपको कम कीमत के साथ की स्‍टाइल और पॉवरफुल इंजन दोनों प्रदान करती है।

अनुमानित कीमत: 2.5 लाख रूपये

अनुमानित तारीख: अक्‍टूबर 2015

होंडा लीड 125 सीसी

होंडा लीड 125 सीसी

बाइकों के साथ ही कंपनी एक बेहतरीन स्‍कूटर को भी लॉन्‍च करेगी। जैसा कि आपको पता है कि, होंडा की बेहतरीन स्‍कूटर एक्टिवा बहुत ही सफल रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी नई होंडा लीड, जिसमें कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इसे भी बाजार में उतारने जा रही है।

अनुमानित कीमत: 60 से 70 हजार रूपये

अनुमानित तारीख: नवंबर 2015

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda is coming with lot of exciting models in India this year. Here we are giving the complete list of upcoming bikes from Honda in India in 2015.
Story first published: Monday, August 3, 2015, 16:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X