टीवीएस ने लॉन्‍च किया एक्‍सएल सुपर का स्‍पेशल एडिशन

By Ashwani

भारतीय बाजार में लंबे अर्से से अपने एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में 1 करोड़ एक्‍सएल बाइकों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अपने इस सफलता को यादगार बनाने के लिये नये सुपर एक्‍सएल के लिमिटेड एडिशन को लॉन्‍च किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को बतौर सेल्‍स माइलस्‍टोन पेश किया है। किसी भी बाइक के लिये इतनी बड़ी सफलता प्राप्‍त करना वाकई एक आश्‍चर्यजनक बात है। कंपनी के अनुसार इस समय तक कंपनी ने कुल 1 करोड़ एक्‍सएल सुपर बाइकों की बिक्री कर ली है।

tvs xl super special edition launch

कंपनी ने नये लिमिटेड एडिशन एक्‍सएल को नये रंगों के साथ बाजार में पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को नये बेहतरीन एक्‍ससरीज और स्‍टीकर जॉब के साथ लॉन्‍च किया है। यहां देखिये नये टीवीएस एक्‍सएल के तकनीकी फीचर्स के बारें में।

  • इंजन- 70 सीसी
  • हॉर्सपॉवर- 3.5
  • टॉर्क 5 एनएम
  • गियरबॉक्‍स- 4-स्‍पीड
  • माइलेज- 71 किलोमीटर प्रतिलीटर

नये लिमिटेड एडिशन को खुबसूरत बनाने के लिये कंपनी ने इसे बेहतरीन स्‍टीकर, क्रोम फीनिश, के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि, ग्रामीण क्षेत्रों में टीवीएस की इस बाइक को सबसे ज्‍यादा पंसद किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS XL Super has beeen launched as a special edition model to celebrate 1 crore sales milestone.
Story first published: Monday, July 6, 2015, 18:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X