ट्रॉयम्‍प ने लॉन्‍च की 10.5 लाख रूपये की ये शानदार बाइक

By Ashwani

भारतीय बाजार में सुपरबाइकों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। आये दिन अलग-अलग सुपरबाइक निर्माता अपनी बेहतरीन और महंगी बाइकों के साथ देश की सड़क पर अपनी बाइकों को लॉन्‍च कर रहें हैं। डुकाटी के बाद अब ट्रॉयम्‍प ने भारत में अपनी शानदार सुपरस्‍पोर्ट एडवेंचर बाइक टाइगर 800 एक्‍सआर को लॉन्‍च किया है।

Triumph Tiger 800 XR Adventure Bike Launched

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक की कीमत भारत में ट्रॉयम्‍प टाइगर 800 एक्‍सआर की कीमत 10.5 लाख रूपये तय की गई है। न केवल इस बाइक की कीमत उंची है बल्कि इसके फीचर्स और स्‍पेशिफिकेशन भी काफी शानदार हैं।

ट्रॉयम्‍प टाइगर 800 एक्‍सआर के स्‍पेशिफिकेशन:
• इंजन- 800 सीसी, 3 सिलेंडर युक्‍त लिक्‍वीड कूल्‍ड
• हार्सपॉवर - 94
• टॉर्क - 79 एनएम
• गियरबॉक्‍स - 6-स्‍पीड

इस बाइक को बाजार में उतारने के दौरान ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी विमल संबली ने बताया कि, हम ऐसी बेहतरीन बाइकों को पेश करने पर फोकस कर रहे हैं जो पॉवर के साथ ही बैलेंस और स्‍टाइल के साथ हैंडलिंग भी प्रदान करें। उन्‍होनें बताया कि, हमे विश्‍वास है कि भारत में लग्‍जरी मोटरसाइकिल सेग्‍मेंट में बहुत संभावनायें हैं और ये बाजार तेजी से बढ़ेगा।

Triumph Tiger 800 XR Adventure Bike Launched

ट्रॉयम्‍प की ये बाइक कई मायनों में बेहद ही खास है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस बाइक को अपने सेग्‍मेंट में बेहतर बनाता है।

ट्रॉयम्‍प टाइगर 800 एक्‍सआर के फीचर्स:
• राइड बाई वॉयर
• स्‍वीचेबल एबीएस
• ट्रॉयम्‍प ट्रैक्‍शन
• ट्रीप कम्‍पयूटर
• हजार्ड लाईट
• एडजेस्‍टेबल सीट

इन फीचर्स के चलते ये बाइक और भी बेहतर परफार्म करती है। आपको बता दें कि, ट्रॉयम्‍प ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और हाल ही में कंपनी ने भारत में दोबारा अपनी पारी की शुरूआत की है। इसके पूर्व भी ट्रॉयम्‍प की बाइकों को भारत में बेचा जाता रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycles India have launched their all-new Tiger 800 XR adventure bike in the country. This new 2015 model is priced attractively at INR 10,50,000 ex-showroom, Delhi.
Story first published: Friday, July 31, 2015, 14:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X