महिन्‍द्रा ने पेश की बहुप्रतिक्षीत बाइक मोजो, कीमत 1.58 लाख रूपये

By Ashwani

देश की सड़क पर लंबे अर्से से अपने एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी वाहनों से फर्राटा भरने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने इस बार अपनी बहुप्रतिक्षीत बाइक मोजो को पेश किया है।

भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत 1.58 लाख रूपये तय किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक से कंपनी को काफी उम्‍मीदे हैं।

mahindra mojo launch

त्‍योहारों तक सीमित ये कीमत:
जी हां, कंपनी ने इस कीमत को महज त्‍योहारी सिजन तक सीमित किया है। आपको बता दें कि, महिन्‍द्रा मोजो की ये कीमत सिर्फ त्‍योहारों को ध्‍यान में रखकर तय किया गया है। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस बाइक को खरीद सके। कंपनी के अनुसार ये इंट्रोडक्‍टरी प्राइज है यानी की निकट भविष्‍य में इसकी कीमत में इजाफा तय है।

सूत्रों की माने तो महिन्‍द्रा मोजो की ये कीमत महज आगामी दिवाली तक रहेगी, दिवाली के बाद कंपनी इस बाइक की कीमत में इजाफा करेगी। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देर न करें और आज ही अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

mahindra mojo colour option

महिन्‍द्रा ने अब तक 100 बाइकों की बुकिंग भी दर्ज कर ली है। फिलहाल ये बाइक देश भर में 10 शहरों के डीलरशिप के पास मौजूद है, जिसमें बैंगलूरू, दिल्‍ली, मुंबई और पूणे शामिल हैं।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 300 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है।

mahindra mojo headlamp

सबसे खास बात कि ये बाइक कुल तीन आकर्षक रंगों में उपलब्‍ध है। महिन्‍द्रा मोजो ग्‍लेशियर व्‍हाईट, कारकोल ब्‍लैक, और वेलकेनो रेड जैसे रंगो में उपलब्‍ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Mojo launches in Indian market at an introductory price of INR 1,58,000 (ex-showroom, Delhi). Mahindra Mojo will be available in three colour options in the Indian market.
Story first published: Wednesday, October 21, 2015, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X