कावासाकी जेड800: दामों में 50,000 रूपए की कमी कटौती

By Belal Jafri

विश्व की अग्रणीय मोटर साइकिल निर्माता कंपनियों में शुमार जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी ने अपनी बाइक कावासाकी जेड 800 के दाम 50,000 रूपए तक कम कर दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि थाईलैंड में इस बाइक के दामों में कमी दर्ज की गयी है। आपको बताते चलें कि कावासाकी जेड800 का निर्माण थाईलैंड में ही होता है।

ज्ञात हो कि कावासाकी के उन सभी मॉडल्स के दाम पहले जैसे हैं जिनका निर्माण जापानी तकनीक के अंतर्गत होता है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सुज़ुकी ने अपनी मोटर साइकिल इनाजुमा के दाम एक लाख तक कम किये थे और अब वर्तमान में कावासाकी ने भी इसी तर्ज पर अपनी बाइक कावासाकी जेड 800 के दाम कम किये हैं।

kawasaki z800 price in india

आपको बताते चलें कि वर्ष 2015 में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पर मिलने वाले कट को समाप्त कर दिया है और वर्तमान में कावासाकी ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपने दामों में कटौती दर्ज करी है।

बताया जा रहा है कि कावासाकी जेड800 मार्च 2015 तक कम दाम में मिलेगी और फिलहाल इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है की कंपनी मार्च के बाद इस वैरिएंट के दाम बढ़ा देगी।

आपको बता दें कि कावासाकी जेड800 कावासाकी की एक प्रमुख रेसिंग बाइक है जिसमें लिक्विड कूल्ड 4 सिलेंडर इंजन है जो 113 पीएस और 83 एनएम टॉर्क का निर्माण करता है। ज्ञात हो कि कावासाकी जेड800 की अधिकतम स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The price of the Kawasaki Z800 has been slashed by INR 50,000. The prices for other models in the Kawasaki line up will remain the same because they are being built in the Japanese facility.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X