होंडा ने पेश किया एविएटर और एक्टिवा आई का नया अवतार

By Ashwani

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करते हुये अपने लोकप्रिय ऑटोमेटिक स्‍कूटर एक्टिवा आई और एविएटर के नये अवतार को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने अपने इन स्‍कूटरों में कॉस्‍टेमेटिक परिवर्तन कर इसे बाजार में पेश किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ सजे इस स्‍कूटर में कंपनी ने 110 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि कंपनी ने इन स्‍कूटरों में कोई तकनीकी फेरबदल नहीं किया है, लेकिन इनके डिजाइन में परिवर्तन कर इन्‍हे बाजार में उतारा गया है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं नये होंडा एक्टिवा आई और एविटर को।

होंडा ने पेश किया एविएटर और एक्टिवा आई का नया अवतार

होंडा ने पेश किया एविएटर और एक्टिवा आई का नया अवतार

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और तस्‍वीरों में देखें दोनों बेहतरीन स्‍कूटरों को।

होंडा एक्टिवा आई

होंडा एक्टिवा आई

होंडा ने अपनी एक्टिवा आई को दो वैरिएंट स्‍टैडर्ड और डिलक्‍स वैरिएंट के साथ पेश किया है। नई होंडा एक्टिवा आई स्‍टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत ₹46,213 और डिलक्‍स वैरिएंट की कीमत ₹46,703 ( एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय किया है।

होंडा एक्टिवा आई

होंडा एक्टिवा आई

कंपनी ने नई स्‍टैंडर्ड वैरिएंट में स्‍टायलिश बॉडी ग्राफिक्‍स दिये हैं। कंपनी ने अपने इस ऑटोमेटिक स्‍कूटर को चार नये रंग ब्‍लैक, पर्ल अमेजिंग व्‍हाईट, बीज मटैलिक और अल्‍फा रेड कलॅर में पेश किया है।

होंडा एक्टिवा आई

होंडा एक्टिवा आई

आपको बता दें कि, स्‍टैडर्ड वैरिएंट महिला और पुरूष दोनों के लिये बेहतर है वहीं, डिलक्‍स वैरिएंट महिलाओं के लिये ज्‍यादा बेहतर होगा। क्‍योंकि कंपनी ने इस स्‍क्‍ूटर पर आकर्षक ग्राफिक्‍स का प्रयोग किया है।

नया होंडा एविएटर

नया होंडा एविएटर

इसके अलावा होंडा एविएटर को कंपनी ने नये रिच ब्राउन कलॅर के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस स्‍क्‍ूटर में 3डी विंग इम्‍बेलम, 5 स्‍पोक सिल्‍वर एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। ये स्‍क्‍ूटर सिल्‍वर मटैलिक, रेड मटैलिक, पर्ल सनबिम और पर्ल ब्‍लैक रंग में उपलब्‍ध है।

नया होंडा एविएटर

नया होंडा एविएटर

कंपनी ने नये एविएटर को भी दो वैरिएंट स्‍टैंडर्ड और डिलक्‍स के साथ बाजार में उतारा है। नये होंडा एविएटर स्‍टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत ₹50,863 और एविएटर डिलक्‍स की कीमत ₹56,209 (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has launched the facelifted avatars of its Activa i and Aviator with some cosmetic changes to position them better in the market. Here is the full detail about new Honda Activa i and Aviator.
Story first published: Thursday, June 25, 2015, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X