दो नए मॉडल्‍स के साथ इंडिया में डुकाटी ने शुरु किया वर्ल्‍ड का सबसे बड़ा शोरूम

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार सुपरबाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे गुड़गांव में अपना आधिकारिक डीलरशिप शुरू किया है। इस नये शोरूम के शुभारम्‍भ के साथ ही ये दुनिया का सबसे बड़ा डुकाटी शोरूम हो गया है।

ducati dealership

कंपनी ने अपने इस नये शोरूम में अपनी बेहतरीन बाइकों के विशाल रेंज के साथ अपनी लोकप्रिय सुपरबाइक स्‍क्रैम्‍बलर के दो नये वैरिएंट क्‍लासिक और फुल थ्रोटेल को भी पेश किया है। इस मौके पर डुकाटी एशिया के जनरल मैनेजर पिरफ्रैंसेस्‍को काल्‍जो मीडिया से बात-चीत की और आधिकारिक रूप से कंपनी ने देश में पहली बार प्रेस वार्ता की।

Ducati Dealership

कंपनी ने अपने इस डीलरशिप में डुकाटी के बेहतरीन बाइकों के रेंज के साथ अपने मर्चेंडाइज का भी सेक्‍शन शुरू किया है, जिसमें डुकाटी के टीशर्ट, जैकेट, कैप आदि को बिक्री के लिये रखा गया है। पिरफ्रैंसेस्‍को काल्‍जो ने इस प्रेस वार्ता के दौरान डुकाटी के इतिहास से लेकर भविष्‍य की योजनाओं के बारें में मीडिया को जानकारी दी।

Ducati Dealership

इस दौरान डुकाटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि ऑलर ने बताया कि, हम आगामी अक्‍टूबर माह में बैंगलूरू के प्रीमियम लग्‍जरी मॉल यूबी सिटी में भी अपने नये शोरूम की शुरूआत करेंगे।

Ducati Logo

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी डुकाटी स्‍क्रैम्‍बलर क्‍लासिक को कंपनी ने उन लोगों को ध्‍यान में रखकर पेश किया है, जिसे क्‍लासिकल रेट्रो लुक की बाइकों को चलाने का शौक है। इसके अलावा बेहतरीन राइडिंग और फैंसी लुक के शौकीनों के लिये कंपनी ने स्‍क्रैम्‍बलर थ्रोटेल को पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
At an event held in New Delhi at one of the largest Ducati Stores in the world, the iconic Italian motorcycle brand made its first official press conference since entering India and Ducati India Pvt. Ltd. took the occasion to announce the arrival of two new variants of the Scrambler.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X