कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

By Ashwani K

बाइक्‍स की दुनिया जितनी खुबसूरत होती है उतनी ही हैरान करने वाली भी। ये जो तस्‍वीर आप देख रहे हैं ये कोई कल्‍पना या फिर कॉन्‍सेप्‍ट बाइक नहीं है, जी हां ये है दमदार कोनफेडरेट जी2 पीएफ51 कॉम्‍बैट फाइटर बाइक जो कि अपने आकार और इंजन से किसी को भी हैरान कर सकती है।

आपको बता दें कि, कोनफेडरेट मोटरसाइकिल्‍स एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो कि अपने इस खास हैवी बाइक्‍स बनाने के लिये दुनिया भर में मशहूर है। इस बार कोनफेडरेट ने अपनी नई मशीन जी2 पीएफ51 कॉम्‍बैट फाइटर को पेश किया है।

इस शानदार बाइक के फीचर्स, तकनीकी और कीमत के बारें में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं इस शानदार बाइक को।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

आपको बता दें कि, इस मोटरसाइकिल का निर्माण 1960 कि रेबेल से प्रेरित होकर किया गया है। हैवी इंजन और दमदार लुक इस बाइ‍क की सबसे बड़ी विशेषता है।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

इस बाइक चेचिस से लेकर इंजन तक सब कुछ बिलेट एल्‍यूमीनियम मेटेल से बनाया गया है, जो कि हैवी दिखने के बावजूद काफी हद तक इस बाइक के वजन को कम रखता है।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

इतने हैवी मशीन को दौड़ाने के लिये हैवी इंजन की भी जरूरत थी। तो कंपनी ने इस बाइक में 2,163 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 200 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

सड़क पर आरामदेह सफर के लिये इसके आकार के अनुसार और सस्‍पेंशन को ध्‍यान में रखते हुये इसमें 62.5 इंच का व्‍हीलबेस प्रदान किया गया है, ताकि हैवी वेट होने के बाद भी उछलने के बाद ये बाइक सड़क पर स्‍पर्श न करे।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

आपको बता दें कि, इस बाइक में जितना हैवी इंजन प्रयोग किया गया है यानी कि 2,163 सीसी इससे थोड़ा सा ज्‍यादा टोयोटा इनोवा का इंजन है 2200 सीसी।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

इतनी हैवी होने के बावजूद इसे सिंगल सीटर ही बनाया गया है। ये इसके स्‍पीड और लुक को ध्‍यान में रखकर किया गया है।

कभी नहीं देखी होगी ऐसी शानदार बाइक

इस बाइक की कीमत भी हैरान करने वाली है जी हां, इस बाइक की कीमत $113,900 अमेरिकी डॉलर यानी की 75,39,206 रूपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Confederate Motorcycles has released official details on its next motorcycle, the G2 P51 Combat Fighter.
Story first published: Wednesday, August 26, 2015, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X