यामहा मोटर इंडिया की बिक्री बढ़ी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने देश की सड़क पर शानदार फर्राटा भरा है। जी हां, यामहा मोटर इंडिया ने वाहनों की बिक्री में, 36.88 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

आपको बता दें कि, बीते दिसंबर माह में कंपनी ने 64,997 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष कंपनी ने दिसंबर माह में 47,483 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलु बाजार में भी कंपनी ने रिकार्ड बिक्री दर्ज की है। यामहा ने घरेलु बाजार में लगभग 58.32 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, घरेलु बाजार में कंपनी ने इस वर्ष दिसंबर माह में 39,777 वाहनों की बिक्री की थी जो कि पिछले वर्ष के दिसंबर माह में कंपनी ने 25,123 वाहनों की बिक्री की थी। यामहा ने घरेलु बाजार में बिक्री के अलावा निर्यात बाजार में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यामहा मोटर इंडिया

निर्यात बाजार के रिपोर्ट पर गौर करें तो कंपनी ने 12.79 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है। कंपनी ने इस वर्ष के दिसंबर माह में कुल 25,220 वाहनों का निर्यात किया है जो कि पिछले वर्ष के दिसंबर माह में कंपनी ने महज 22,360 वाहनों का निर्यात किया था।

इस बारें में यामहा मोटर इंडिया सेल्‍स प्राईवेट लिमिटेड के उपाध्‍यक्ष रॉय कुरियन ने बताया कि, कंपनी के बेहतरीन बाइकिंग लाईन अप के चलते कंपनी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है। भविष्‍य में कंपनी अपने बाईकिंग लाईन-अप को और भी बेहतर बनायेगी ताकि कंपनी शानदार प्रदर्शन करे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Motor India reported a 36.88% increase in two-wheeler sales. It sold 64,997 units this December 2013 compared to 47,483 units, which it sold last December.
Story first published: Monday, January 6, 2014, 10:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X