ऑटो एक्‍सपो में यामहा ने पेश किया स्‍कूटर अल्‍फा, कीमत 49,518 रुपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने देश की सड़क पर एक और बेहतरीन स्‍कूटर अल्‍फा को पेश किया है। नोएडा में आयोजित ऑटो एक्‍सपो में यामहा ने अपने इस स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है।

हालांकि यमाहा ने इस ऑटो एक्‍सपो में कई मोटरसाइकिलों और कॉन्‍सेप्‍ट बाइकों को पेश किया है। लेकिन इस बार की सबसे खास वाहन यामहा की शानदार स्‍कूटर अल्‍फा पर सबकी नजरें टिकी रहीं। आपको बता दें कि, यामहा की ये नई स्‍कूटर देश की सड़कों पर तेजी से फर्राटा भर रहीं होंडा एक्टिवा और टीवीएस ज्‍यूपिटर को कड़ी टक्‍कर देगी।

yamaha alpha mileage

यामहा ने अपनी इस नई स्‍कूटर अल्‍फा में 4 स्‍ट्रोक 113 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्‍कूटर को 7.1 पीएस की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन तकनीकी से लैस किया गया है।

यामहा अल्‍फा में कंपनी ने 5.2 लीटर की क्षमता इंधन टैंक शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि अल्‍फा स्‍कूटर 62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। यामहा अल्‍फा में कंपनी ने टेलेस्‍कोपिक फॉर्क सस्‍पेंशन का प्रयोग किया है जो कि आपके सफर को आरामदेह बनाता है।

yamaha alpha auto expo 2014

आकार के मामले में भी यामहा अल्‍फा स्‍कूटर काफी खास है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस स्‍कूटर को निश्‍चय ही युवा काफी पसंद करेंगे। आकार में संतुलित होने के कारण ये स्‍कूटर बेहतर माइलेज और आरामदेह सफर दोनों प्रदान करता है।

आंकड़ों के आइने में यामहा अल्‍फा:
लंबाई- 1795 एमएम
चौड़ाई- 675 एमएम
उंचाई- 1124 एमएम
सीट- 775 एमएम

आपको बता दें कि, यामहा ने इस स्‍कूटर को मुख्‍य रूप से ब्‍लैक, ग्रे, व्‍हाईट, रेड और मैग्‍नेट कलर में पेश किया है। भारतीय बाजार में यामहा अल्‍फज्ञ स्‍कूटर की कीमत मात्र 49,518 रुपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है। यामहा को उम्‍मीद है कि कंपनी एक वर्ष के भीतर 200,000 अल्‍फा स्‍कूटरों की बिक्री करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Alpha scooter launched at Auto Expo 2014. Images, details, price of Yamaha Alpha scooter in India is Rs 49,518.
Story first published: Friday, February 7, 2014, 13:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X