टीवीएस की शीघ्र दो नई बाइक्स लांच करने की योजना

By Gauri Shankar Sharma

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस की इस साल के अंत तक दो नए मॉडल लांच करने की योजना है। इनमें से एक नियमित आवागमन की श्रेणी वाली नई बाइक होगी और दूसरा अपाचे का नया डिज़ाइन होगा।

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होने के साथ ही टीवीएस अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है और इन बाइक्स की लॉन्चिंग के बाद कंपनी अपनी सेल में 60,000 यूनिट की वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

यह भी पढ़े: टीवीएस ने लॉन्च किया जेस्ट 110 सीसी स्‍कूटर

प्रेसिडेंट और सीईओ के. एन. राधाकृष्णन ने बताया कि इन दो नए प्रोजेक्ट्स से हमारी टॉप लाइन में वृद्धि होगी और हमारा मार्केट शेयर बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अपने मॉडल फीनिक्स की प्रोडक्ट लाइन को मजबूत करना चाह रही है और आने वाले 6 महीनों में कंपनी नए प्रोडक्ट लेकर आ रही है।

फीनिक्स रेंज नियमित आवागमन श्रेणी का एक हिस्सा है जिसमे 100-125 सीसी क्यूबिक सेंटीमीटर इंजन विस्थापित है। आशा की जा रही है कि फीनिक्स में 115 सीसी का इंजन होगा।

सीईओ राधाकृष्णन ने बताया कि नई अपाचे लगभग मार्च या अप्रैल में बाजार में आने की सम्भावना है और इसके महत्वपूर्ण बदलाव अभी नहीं बताये जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए अनिवार्य हो गया है पीयूसी प्रमाणपत्र

टीवीएस की वार्षिक 2.8 मिलियन टू-व्हीलर की उत्पादन क्षमता है और हर माह 2,30,000 टू- व्हीलर्स का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से 1,70,000 टू-व्हीलर्स घरेलु बाजार में बिक जाते हैं और शेष निर्यात कर दिए जाते हैं।

वर्तमान में कंपनी के 900 डीलर्स और 3000 सब-डीलर्स हैं और कंपनी हर वर्ष इसमें 5 से 6 प्रतिशत की वृद्धि करती है। टीवीएस ने पिछले 4 महीनों में 30 प्रतिशत की वृद्धि की है।

Most Read Articles

Hindi
Read in English: New Apache Coming Soon
English summary
TVS is planning to introduce two new bikes to the indian market to increase their market share and sales figures.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X