टीवीएस ने लॉन्च किया जेस्ट 110 सीसी स्‍कूटर

By Saroj Malhotra

टीवीएस मोटर्स ने अपनी नयी स्कूटी जेस्ट 110 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडलिंग, परफॉरमेंस, पावर और राइड क्वालिटी का बेहतरीन सम्म‍िश्रण है। चेन्नई स्थ‍ित कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर कई फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़े: यामहा फेसिनो मिस दिवा यूनिवर्स 2014 बैंगलोर में संपन्न हुआ

टीवीएस स्कूटी का डीएनए नाटकीय ढंग से वितरित नहीं हुआ है। भारतीय टू-व्हीलर कंपनी ने अपने इस स्कूटर को आज की पीढ़ी के लिए मॉर्डन और ताजा लुका दिया है। इसके साथ ही स्कूटर के रंगों को भी बेहतर बनाया गया है, जो इसे बेहतरीन और चमकदार लुक देते हैं।

यह भी पढ़े: भारत में होंडा एक्टिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

स्कूटी जेस्ट 110 मुख्य रूप से लड़कियों को केंद्र में रखकर बनाया गया है। यह स्कूटर एक चुस्त और कुशल मशीनरी का नमूना कहा जा सकता है। डिजाइन को आधुनिक बनाने का प्रयास किया गया है जो आज के भारतीय युवा को आकर्षित करता है।

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी। अध‍िक जानकारी के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें।

टीवीएस ने लॉन्च किया जेस्ट 110 सीसी स्कूटी

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110

टीवीएस ने अपना बहुप्र‍तीक्ष‍ित स्कूटर जेस्ट 110 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। कंपनी ने दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 42300 रुपये रखी है।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: डिजाइन

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: डिजाइन

टीवीएस ने अपने पुराने डीएनए को बनाये रखा है। हालांकि, कंपनी ने इसे और आधुनिक बनाने का प्रयास किया है। हालांकि, अपने पिछली पीढ़ी के स्कूटर के मुकाबले में यह शॉर्प और बोल्ड नजर आता है। पेंट स्कीम भी आंखों को सुकून देती है ओर आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: कम्फर्ट और अर्गनामिक्स

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: कम्फर्ट और अर्गनामिक्स

अर्गनामिक्स और राइड क्वालिटी की बात की जाए तो टीवीएस ने स्कूटी जेस्ट में इस लिहाज से काफी सुधार किया है। टीवीएस ने शहर के भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर राइड क्वालिटी आसान बनाने के लिए इस स्कूटर को हल्का बनाया है। इस स्कूटर को इस लिहाज से डिजाइन किया गया है कि इस स्कूटर को अध‍िकतर महिलायें ही प्रयोग करेंगी।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: इंजन

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: इंजन

टीवीएस ने अपने स्कूटी जेस्ट 110 में 109.7 सीसी का सीवीटीआई एयरकूल्ड इंजन लगाया है। यह अपनी उच्चतम क्षमता पर 8.8 एनएम का टॉर्क देती है। और शून्य से 60 की रफ्तार हासिल करने में यह स्कूटर 11.1 सेकेण्ड का समय लेता है। फ्यूल टैंक में पांच लीटर पेट्रोल आ सकता है। इस स्कूटर की फ्यूल इंफीशियंसी 62 किलोमीटर प्रति लीटर है।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

टीवीएस ने अपने इस स्कूटर में आसानी से पढ़ा जा सकने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया है। इसमें सीमित किंतु उपयोगी जानकारियां दी गयी हैं। इसमें फ्यूल लेवल, लाइट इंडिकेटर और स्पीड बताया जाता है। इसमें एक इकनोमीटर भी है जो राइडर को इस बात की जानकारी देता है कि वह इकोनोमिक परिस्थ‍ितियों में वाहन चला रहा है अथवा नहीं। स्पीडोमीटर काले रंग का है और यह स्कूटी जेस्ट को एक बेहतरीन टच देता है।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: हेडलाइट

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: हेडलाइट

हेडलाइट साफ है और कंपनी इसे सन्ध्या लैम्प कहती है। इसका आकार बहुत अच्छा है और यह देखने में ऐसी लगती है जैसे आपकी ओर मुस्कुराती हुई देख रही हो। स्कूटर के शीशे पत्ते के आकार में बने हैं और यह स्कूटर को एक बेहरतीन अंदाज देते हैं।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: टेल लाइट

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: टेल लाइट

स्कूटर के पिछले हिस्से में टीवीएस ने एलईडी ब्रेक लाइट लगायी हैं। टर्न इंडिकेटर कोणीय हैं और टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 को तीखा अंदाज देते हैं। टेल लाइट एल शेप में दी गयी हैं और स्कूटर को एक अलग अंदाज देते हैं।

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: फ्लोर बोर्ड

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: फ्लोर बोर्ड

ग्रिप को मजबूत करने के मकसद से टीवीएस ने टेक्सचर्ड फ्लोर इस स्कूटर में दिया है। उन्होंने रबड़ मैट को हटाकर अच्छा काम किया है। इसमें ग्रासरी और छौटे-मोटे सामान को रखने के लिए आगे की ओर लगैज हुक दिया है।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: स्टोरेज

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: स्टोरेज

स्कूटी जेस्ट सीट के नीचे काफी स्टोरेज देती है। टीवीएस स्कूटर में 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज है, जो बेस्ट इन क्लास है।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: ओपन ग्लव बाक्स

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: ओपन ग्लव बाक्स

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 में ओपन ग्लव बाक्स भी है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें काफी सामान रख सकते हैं। इसमें एक पानी की बोतल और एक मोबाइल फोन रखने की जगह है। इसमें एक हुक भी है जिसे खोलकर इसमें छोटे पार्सल रखे जा सकते हैं।

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: कीमत और विकल्प

2014 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: कीमत और विकल्प

टीवीएस ने स्कूटी जेस्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 42300 रखी है। यह स्कूटर चार रंगों, जॉब्स ब्लेक, पर्ल व्हाइट, टर्किश ब्लू और वोलकेनो रेड, में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS has launched its new Scooty Zest 110 cc scooter in India for INR 42,300 ex-showroom, Delhi. The new TVS Scooty Zest 110 is a sharper and bolder scooter.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X