ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल ने एचडीएफसी बैंक से मिलाया हाथ

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रॉयम्‍प ने देश में अपने मोटरसाइकिलों को रफ्तार देने के लिये एक नया कदम बढ़ाया है। जी हां, ट्रॉयम्‍प ने देश में ट्रॉयम्‍प की सवारी को और भी आसान बनाने के लिये देश की प्रमुख प्राईवेट बैंक एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया है।

ट्रॉयम्‍प की उंची कीमत के चलते बहुत से लोग इसकी सवारी से वंचित रह जाते हैं लेकिन ट्रॉयम्‍प अब एक खास मौका लेकर आया है। ट्रॉयम्‍प ने एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया है जो कि ट्रॉयम्‍प की बाइकों की खरीदारी पर ग्राहकों को बेहतर फाइनेंस सुविधा उपलब्‍ध करायेगा।

अपनी इस नई योजना के बारें में कंपनी ने जानकारी देते हुये बताया कि, एचडीएफसी बैंक बाइकों की कीमत पर लगभग 80 प्रतिशत तक ग्राहकों को कर्ज देगा। जिसके लिये बैंक 12.9 प्रतिशत की दर से ब्‍याज लेगा। आपको बता दें कि, ग्राहकों को इस कर्ज को चुकता करने के लिये 24 से 60 महिनों तक का समय बैंक द्वारा दिया जायेगा।

triumph motorcycles finance

जो कि वाहनों पर बनने वाली मासिक किश्‍त पर निर्भर रहेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुये कंपनी लोन प्रॉसेस को और भी आसान बना दिया है, ग्राहकों तक बैंक खुद ही पहुंचेगी और कम समय में ही लोन को सेंसन करायेगी। ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संबली ने बताया कि, हम एचडीएफसी जैसी लीडिंग बैंक के साथ जुड़कर बहुत ही उत्‍साहीत है। इस अनुबंध से निश्‍चय ही कंपनी और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycles have joined hands with HDFC bank to provide finance options.HDFC is India's leading bank.Triumph wants HDFC to create lucrative offers for its clientele.
Story first published: Tuesday, January 21, 2014, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X