18 सितंबर को ट्रॉयम्‍प इंडिया लॉन्च करेगा अपना नया मोटरसाइकिल

By Manjeet Kour Hundal

हाल ही में ट्रॉयम्‍प इंडिया भारत में आया है तथा प्रवेश करते ही कंपनी ने अपने सारे मोटरसाइकिलों को बाज़ार में लॉन्च करने की कोशिश की। ब्रिटिश टू व्हीलर कंपनी एक ही बार में अपने सभी उत्पादों को पेश करना चाहती थी, इसलिए उसने अपने प्रशंसकों को एक व्यापक रेंज प्रदान की।

इन्होंने भारत में अपने लोकप्रिय बोनविले मॉडल पर आधारित स्केंब्ल्र को ही लॉन्च नहीं किया। अफवाहें यह भी थी कि ट्रॉयम्‍प एक क्वार्टर-लीटर मोटरसाकिल को बनाने में जुटा हुआ है, जो ख़बर जल्द ही हवा हो गई। हालांकि, अब इन्होंने 18 सितंबर 2014 को एक नया मोटरसाइकिल लॉन्च करने की पुष्टि की है।

अभी तक ट्रॉयम्‍प इंडिया ने इस बात कि पुष्टि नहीं की है कि वह कौन सा मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस नए मॉडल को लेकर रहस्य बना हुआ है। कंपनी ने कहा है कि 18 सितम्बर को परिवार में एक नया सदस्य शामिल होगा तथा इसके लिए लोगों को प्रतीक्षा करनी होगी।

triumph india launching new motorcycle

प्रदान किए गए चित्रों से उम्मीद कि जा रही है कि शायद ट्रॉयम्‍प इंडिया बाजार में एक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगा। अब तक कंपनी ने बोनविले, बोनविले टी100, ट्रक्सटन, स्ट्रीट ट्रिपल, स्पीड ट्रिपल, डेटोना 675, डेटोना 675 आर, टाइगर 800 एक्ससी, टाइगर एक्सप्लोरर, थंडरबर्ड स्ट्रोम तथा रॉकेट III रोडस्टर को भारत में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़े: केटीएम आरसी 200 और 390 सीसी की कीमत, बीएचपी और अन्य विशेषतायें

ट्रॉयम्‍प इंडिया भारतीयों को किफायती तथा पूरी तरह से विकसित गाडियों को प्रदान करता है। लागत को कम करते हुए कंपनी अपने अधिक से अधिक मोटरसाइकिलों को भारत में ला रही हैं। मुंबई के एक्स-शोरूम प्राइस अनुसरा, इन ब्रिटिश मोटरसाइकिलों की कीमत 5,94,225 रुपयों से लकर 20,85,000 रुपयो तक की है।

18 सितंबर 2014 को भारत में ट्रॉयम्‍प द्वारा लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल को देखने के लिए अभी थोडा इंतज़ार करना होगा। नई गाड़ी के बारे में जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। हालांकि, हमें यकीन है कि वह क्वार्टर-लीटर मोटरसाकिल नहीं होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph India will be launching a new motorcycle on 18th September, 2014. Triumph has not revealed what it is launching on 18th September in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X