सुजुकी ने भारत में पेश किया 110 सीसी की बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने देश की सड़क पर अपनी शानदार स्‍कूटर लेट्स को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस नई स्‍कूटर को कंपनी ने फिलहाल केवल प्रदर्शित मात्र किया है।

आपको बता दें कि, मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान सुजुकी ने एक साथ दो वाहनों को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल जिक्‍सर के साथ लेट्स स्‍कूटर को बाजार में उतारा है। सुजुकी की इस नई स्‍कूटर को देश के सामने बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने पेश किया।

जहां एक तरफ इस स्‍कूटर को परिणीती ने पेश किया वहीं मोटरसाइकिल जिक्‍सर को सलमान खान ने बाजार में पेश किया। 110 सीसी की क्षमता के इस स्‍कूटर को बाजार में उतार कर कंपनी ने अपने स्‍कूटर रेंज में भी इजाफा किया है। तो आइये स्‍लाईड के माध्‍यम से सुजुकी के इस स्‍कूटर के बारें में जानते हैं।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 112.8 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 8.7 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। गौरतलब हो कि कंपनी ने इस स्‍कूटर में जो इंजन इस्‍तेमाल किया है उसमें सुजुकी इको परफार्मेंश तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जो कि स्‍कूटर को बेहतर माइलेज प्रदान करता है।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

सुजुकी इंडिया का दावा है कि, ये स्‍कूटर लेट्स 63 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इस सेग्‍मेंट के स्‍कूटर्स के मुकाबले इसकी माइलेज काफी बेहतर है।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

बेहतरीन माइलेज के साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन का समावेश, साथ ही स्‍कूटर का आकार भी इसे खास बना देता है1

सुजुकी लेट्स का आकार:

लंबाई - 1810 एमएम

चौड़ाई - 660 एमएम

उंचाई - 1120 एमएम

व्‍हीलबेस - 1250 एमएम

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्‍कूटर के बेहतरीन सीटिंग के लिये इसकी सीट की उंचाई को काफी संतुलित रखा है। सुजुकी लेट्स के सीट की उंचाई लगभग 765 एमएम है। इसके अलावा इस स्‍कूटर का कुल वजन महज 98 किलोग्राम है।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

वजन कम होने के कारण इस स्‍कूटर को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। इस स्‍कूटर में कंपनी ने 5.2 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक शामिल किया गया है।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

सुजुकी ने अपने इस स्‍कूटर को विशेषकर युवाओं को ध्‍यान में रखकर पेश किया है। कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिये ये सुजुकी लेट्स एक बेहतरीन स्‍कूटर है। इसके अलावा ये एक आदर्श सिटी स्‍कूटर के तौर पर भी काफी बेहतरीन साबित होगी।

जानिये सुजुकी के इस बेहतरीन स्‍कूटर लेट्स में क्‍या है खास

सुजुकी लेट्स देश की सड़कों पर पहले से ही मौजूद यामहा रे और होंडा एक्टिवा जैसे स्‍कूटर्स को कड़ी टक्‍कर देगा। इसके अलावा कंपनी ने इस स्‍कूटर में ज्‍यादा से ज्‍यादा फाइबर का प्रयोग किया है ताकि स्‍कूटर की लागत मूल्‍य को कम किया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Let's scooter unveiled. technical details of Let's scooter are not out yet. Parineeti Chopra unveiled Suzuki Let's who is the new brand ambassador.
Story first published: Saturday, February 1, 2014, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X