सुजुकी का नया गियरलैस स्कूटर लेट्स हुआ लॉन्च

By Saroj Malhotra

सुजुकी लेट्स ऑटोमैटिक स्कूटर आ गया है। जापानी कंपनी का यह नया ऑटोमैटिक स्कूटर इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इस स्कूटर की सीधी टक्कर होण्डा के दिग्गज एक्टिवा, टीवीएस वेगो और जूपिटर तथा यामहा के अल्फा से होगी।

चलिये एक नजर डालते हैं सुजुकी कंपनी के नये स्कूटर की माइलेज, इंजन और फीचर्स पर

अगले भाग में कहानी जारी है। अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें -

सुजुकी लेट्स हुआ लॉन्च

सुजुकी लेट्स के बारे में आगे जानने के लिए क्लिक करें -

सुजुकी लेट्स इंजन

सुजुकी लेट्स इंजन

लेट्स को 110 सीसी सेग्मेंट में रखा जा सकता है। लेकिन इसके इंजन की शक्ति 112.8 सीसी है। इस इंजन में 7500 आरपीएम पर 8.7 हॉर्सपावर की शक्ति मुहैया कराता है। वहीं 6500 आरपीएम पर 9 एनएम का टॉर्क मुहैया कराता है। इसमें सीवीटी यूनिट का ट्रांसमिशन है।

सुजुकी लेट्स माइलेज

सुजुकी लेट्स माइलेज

बड़े इंजन के बावजूद, सुजुकी का दावा है कि इस स्कूटर की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है। जिसे बेस्ट इन क्लास माना जा रहा है। इसमें सुजुकी इको परफॉरमेंस तकनीक का कमाल है।

सुजुकी लेट्स के फीचर

सुजुकी लेट्स के फीचर

इसमें एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट का नया फीचर दिया गया है।

सुजुकी लेट्स डायमेंशन

सुजुकी लेट्स डायमेंशन

लेट्स 1805 एमएम लंबा और 655 एमएम चौड़ा व 1120 एमएम ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 1250 एमएम है। और वहीं ग्राउंड क्लीयरंस 160 एमएम है। और सीट की ऊंचाई 765 एमएम है। स्कूटर का वजन 98 किलो है।

सुजुकी लेट्स सस्पेंशन, ब्रेक और पहिये

सुजुकी लेट्स सस्पेंशन, ब्रेक और पहिये

लेट्स के अगले पहियों में टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं। साथ ही इसमें पिछले पहियों में स्विंग ऑर्म मोनो सस्पेंशन लगा है। इसमें 10 इंच माप के ट्यूबलैस टायर लगे हैं। ब्रेक की बात करें तो आगे और पीछे दोनों ओर 120 एमएम के ड्रम ब्रेक लगे हैं।

सुजुकी लेट्स के रंग

सुजुकी लेट्स के रंग

यह स्कूटर पांच रंगों - नीला, सिल्वर, ब्लैक, लाल और सफेद रंगों में मौजूद है।

सुजुकी लेट्स की कीमत

सुजुकी लेट्स की कीमत

सुजुकी लेट्स की दिल्ली में कीमत 47610 रुपये है। वहीं बैंगलोर में इसकी कीमत 52 हजार 822 रुपये है। दोनों कीमतें ऑनरोड हैं।

तो सुजुकी लेट्स के बारे में आपके क्या विचार हैं?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Let's scooter launched. Features, on-road price of Suzuki Let's mileage, specs explained.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X