सुजुकी ने पेश की 150 सीसी की शानदार मोटरसाइकिल जिक्‍सर

By Ashwani

यदि आप वर्षो से सड़क पर दौड़ रही 150 सीसी की बाइकों को देखकर उब चुके हैं और अब आप एक शानदार मोटरसाइकिल की सवारी करना चाहते हैं। तो अब आपका इंतजार खत्‍म हुआ मानिये, जी हां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार मोटरसाइकिलों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने देश में एक और शानदार मोटरसाइकि जिक्‍सर को पेश किया है।

150 सीसी की इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को सुजुकी के ब्रांड अम्बेस्‍डर और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल को फिलहाल कंपनी ने केवल प्रदर्शित मात्र किया है।

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान खान ने इस शानदार मोटरसाइकिल को देश के सामन पेश किया है। सुजुकी की ये शानदार बाइक जिक्‍सर देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक पल्‍सर और यामहा के एफजे को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। तो आइये विभिन्‍न स्‍लाईड्स में देखते हैं सुजुकी के इस बेहतरीन बाइक जिक्‍सर को-

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

सुजुकी ने अपनी नई जिक्‍सर में 150 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, इस समय 150 सीसी की बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। सुजुकी जिक्‍सर की दो बेहतरीन खुबिया हैं, पहली ये कि ये अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी स्‍टायलिस और कम कीमत की होगी।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

सुजुकी जिक्‍सर में कुछ मुख्‍य फीचर्स है जैसे कि इस बाइक में रियर मोनो शॉक सस्‍पेंशन और मोटे ट्यूबलेस टॉयर का प्रयोग किया गया है। इस पहिये का आकार यामहा एफजे के पहिये के ही बराबर है।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

सुजुकी जिक्‍सर की सीटिंग सामान्‍य ही है लेकिन इस बाइक का पिछला हिस्‍सा काफी स्‍लीक और स्‍टायलिस है। समाने से देखने में सुजुकी जिक्‍सर बाजाज पल्‍सर 200 एनएस की याद दिलाता है।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

जहां एक तरफ ये एक हैवी सीसी की बाइक है तो आप सभी के जेहन में इस बाइक के माइलेज को लेकर प्रश्‍न जरूर उठे होंगे। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है जी हां, कंपनी ने इस बाइक में एसईपी सुजुकी इको परफारमेंश टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करता है।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

सुजकी जिक्‍सर की कीमत अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कम से कम होगी। क्‍योंकि कंपनी ने इस बाइक के निर्माण में बहुत से मुद्दो पर गौर किया है। जैसे कि इस बाइक रियर फुट रेस्‍ट को कंपनी ने बोल्‍ट पर ना रखकर बल्कि इसे बाइक के फ्रेम में वेल्‍ड किया है। ऐसे ही बहुत से बिंदुओ पर कंपनी ने बहुत ही सहजता से कार्य किया है।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

सुजुकी का दावा है कि नई जिक्‍सर बाइक के चेचिस का निर्माण उन्‍ही काबिल इंजीनियरों द्वारा किया गया है जिन्‍होनें सुजुकी जीएसएक्‍स-आर लीटर क्‍लॉस स्‍पोर्ट बाइक का निर्माण किया था। इसके अलावा इस बाइक की एक और विशेषता ये है कि कंपनी ने इस बाइक के इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल में सुजुकी हायाबुशा से प्रेरित होकर प्रयेाग किया गया है।

सुजुकी की ये शानदार जिक्‍सर देगी सबको टक्‍कर

वहीं सुरक्षा की दृष्‍टी से कंपनी ने इस बाइक में एक और भी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। सुजुकी जिक्‍सर को आप तब तक स्‍टॉर्ट नहीं कर सकते हैं जब तक कि ये बाइक न्‍यूट्रल में ना हो या फिर क्‍लच का इस्‍तेमाल न किया जाये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Gixxer 155cc motorcycles unveiled in India by Samlam Khan. Suzuki Gixxer is a stylish motorcycle that will take on FZ.
Story first published: Thursday, January 30, 2014, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X