स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

By Saroj Malhotra

ब्रीमैन स्थ‍ित जर्मन कंपनी टॉबी रिच कुछ नया और अलग उत्पाद लेकर बाजार में आयी है। उन्होंने अपनी तरह का पहला स्मार्ट फोन से चलने वाला एयरक्रॉफ्ट, स्मार्ट-प्लेन बनाया है।

यह भी पढ़े: एरोफेक्स लाएगी हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकिल

स्मार्टफोन गैजेट बनाने में परांगत इस कंपनी ने यह प्लेन ईईपी मैटेरियल के प्रयोग से बनाया है। यह उत्पाद मजबूत होने के साथ-साथ काफी लचीला भी है।

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी। अध‍िक जानकारी के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

अगली स्लाइड्स में कहानी जारी रहेगी।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

इस बेहद हल्के स्मार्टप्लेन का वजन 0.4 औंस है। यह प्लेन करीब 15 मिनट तक उड़ सकता है। यह 200 फुट ऊंचा उड़ सकता है और फिर इसके बाद इसकी बैटरी समाप्त हो जाती है। हालांकि, महज 13 मिनट में इसे दोबारा चार्ज किया जा सकता है।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

आप इस प्लेन को अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिये जोड़ सकते हैं। एक बार स्मार्टफोन से जोड़ने के बाद आप इसे झुका सकते हैं, मोड़ सकते हैं और यहां तक कि इसकी रफ्तार भी बढ़ा सकते हैं। यह सब सिर्फ आपकी उंगलियों के इशारे पर किया जा सकता है। इस एयरक्रॉफ्ट को आप अपनी उंगलियों के इशारे पर नियंत्रित कर सकते हैं। क्योंकि प्लेन उड़ाना हमेशा से हम सबके सपनों का हिस्सा रहा है, इसलिए यह प्लेन उड़ाना काफी मजेदार अनुभव हो सकता है।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

यह स्मार्टप्लेन काफी हल्का है और यह हमेशा बाहर उड़ाने के मकसद से तैयार नहीं किया गया है। लेकिन, शांत वातावरण में यह बहुत अच्छे से काम करता है। यह प्लेन एंड्रॉयड पर चलने वाले किसी भी उपकरण, जो 4.3 या उससे बेहतर ब्लूटूथ सुविधा से लैस हो, से जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही आईफोन 4एस और उसके बाद के फोन, पांचवीं पीढ़ी के आईपॉड टच या उससे ऊपर और तीसरी पीढ़ी और उसके बाद के आई-पैड से भी इस प्लेन को कनेक्ट किया जा सकता है।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

इस स्मार्टप्लेन में फ्लाइट एसिस्ट मोड भी उपलब्ध है, जो लगभग ऑटो पायलट मोड जैसा ही है। प्लेन में पतवार भी है, जो इसके मुड़ने को स्मूथ और नियंत्रित बनाती है। इसे कनेक्ट होने में बामुश्किल चंद सेकेण्ड लगते हैं। फोन को प्लेन के नजदीक ले जाएं और यह कनेक्ट हो जाता है।

स्मार्टफोन की मदद से उडने वाला स्मार्टप्लेन

इन सब खूबियों वाले इस प्लेन की कीमत महज 49 अमेरिकी डॉलर है। और साथ ही यह प्लेन सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।

वीडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toby Rich has created a SmartPlane that can be operated through a smart phone. The SmartPlane is designed for indoor use, and can fly for 15 minutes.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X