रॉयल इन्फिल्‍ड ने बदला ब्रांड का अंदाज

By Saroj Malhotra

रॉयल इन्फिल्‍ड ने कुछ बड़े बदलाव किये हैं। हालांकि ये बदलाव मोटरसाइकिल में नहीं, ब्रांडिंग को लेकर किये गए हैं। 60 वर्षों में पहली बार इस दिग्‍गज भारतीय दुपहिया वाहन कंपनी ने अपना ब्रांड लोगो बदला है।

रॉयल इन्फिल्‍ड का अब नया लोगो है, नया तुर्रा है और साथ ही नया मोनोग्राम भी है। ये सब पुराने रूप से बिलकुल अलग और नये अंदाज का है। इस नयी पहचान जिसे रॉयल इन्फिल्‍ड "स्‍ट्राइप्‍स" कह रही है, कंपनी की धरोहर और इतिहास को एक सलामी देगी। रॉयल इन्फिल्‍ड की नयी "स्‍ट्राइप्‍स" को स्‍लाइड में देखें।

कहानी अगले हिस्‍से में जारी है। अधिक जानकारी के लिए स्‍लाइड्स पर क्लिक करें।

रॉयल इन्फिल्‍ड की नयी 'स्‍ट्राइप्‍स'

नये लोगो में भी रॉयल इन्फिल्‍ड ने लाल और पीले रंग का इस्‍तेमाल करना जारी रखा है।

रॉयल इन्फिल्‍ड की नयी 'स्‍ट्राइप्‍स'

रॉयल इन्फिल्‍ड के नये विंग मोनोग्राम डिजाइन में सिर्फ अंग्रेजी का 'आर' अक्षर है। इसके साथ ही दो परों के स्‍थान पर परों का जोड़ा दिया गया है।

रॉयल इन्फिल्‍ड की नयी 'स्‍ट्राइप्‍स'

मौलिक रॉ‍यल इनफील्‍ड का मोटो था "मेड लाइक ए गन, गोज लाइक क बुलेट" कंपनी ने नये अवतार में भी इस लाइन को अपनाया है।

रॉयल इन्फिल्‍ड की नयी 'स्‍ट्राइप्‍स'

निजी ब्रांड के लिए रॉयल इन्फिल्‍ड के भीतर ही बैज डिजाइन किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X