नेशनल सेफ्टी राइड पहुंची चेन्‍नई

By Saroj Malhotra

बाइक फेस्टिवल ऑफ इण्‍डिया ने नेशनल सेफ्टी राइड की रूपरेखा तैयार की है। यह भारत के बड़े शहरों में आयोजित की जाएगी। बाइक सवारों ने अपनी ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिलों पर चेन्‍नई की ओर रुख किया। यह सफर नई दिल्‍ली से शुरू हुआ था। यहां भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने झंडी दिखाकर इस सफर की शुरुआत की थी।

अभी यह नेशनल सेफ्टी राइड दिल्‍ली, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत, वापी, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, ऊटी, मैसूर, कोच्चि होते हुए अब चेन्‍नई पहुंची है। इनकी योजना 30 दिनों में 8170 किलोमीटर का सफर करने की है।

national safety ride

राइडर्स इसके बाद अपना सफर चेन्‍नई से हैदराबाद, राजमुंदरी, बहरामपुर, भद्रक और कोलकाता तक जारी रखेंगे। इसके बाद उनका सफर धनबाद, वाराणसी, कानपुर, नोएडा, चंडीगढ़ और फिर वापस दिल्‍ली आकर समाप्‍त होगा।

नेशनल सेफ्टी राइड में तीन महिला और छह पुरुष बाइक सवार हैं। यह सफर सारे देश का सफर कर 29 सितंबर 2014 को समाप्‍त होगा। बाइक फेस्टिवल का मुख्‍य आयोजन बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में चार से पांच अक्‍टूबर को समाप्‍त होगा।

इस बाइक फेस्टिवल के ब्रांड एम्‍बेसेडर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस आयोजन के बेहद कामयाब होने की उम्‍मीद है। इसे दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बाइक आयोजन के रूप में पेश किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का आयोजन रहिति स्‍पोटर्स मैनेजमेंट एंड इवेंट कैपिटल द्वारा किया गया है।

bike festival of india

ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विमल सुम्‍बली ने कहा, "ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल को बाइक फेस्टिवल इंडिया के साथ बतौर सेफ्टी राइड प्रायोजक जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। मोटरसाइकिल होना ही एक खूबसूरत रिश्‍ते की शुरुआत होता है। और सुरक्षित चलाना इस बात की गारंटी होता है कि आपका रिश्‍ता हमेशा के लिए बना रहे।"

उन्‍होंने आगे कहा, "ट्रॉयम्‍प में हम चाहते हैं कि राइडर सुरक्षा और जिम्‍मेदार राइडिंग को समझें। मेरे विचार से यह बाइक की सवारी को सुरक्षित बनाने और जानकारी पैदा करने का अच्‍छा अवसर है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
National Safety Ride by Bike Festival of India rides into Chennai. The National Safety Riders will be riding on Triumph motorcycles, they plan to travel 8170 kilometres.
Story first published: Wednesday, September 17, 2014, 10:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X