महिन्‍द्रा मोजो को टेस्टिंग करते हुए देखा गया!

By Radhika Thakur

भारतीय बाज़ार में 250 सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की श्रेणी में बहुत प्रतियोगिता है।

मोटरसाइकिलें जैसे होंडा सीबीआर250 और केटीएम ड्यूक ने इस श्रेणी में बढ़त हासिल कर ली है तथा बाज़ार में इनकी बाढ़ आई हुई है जिससे अन्य निर्माताओं का ध्यान इस बात की ओर गया है कि इस क्षेत्र में भी कई संभावनाएं हैं।

इस क्षेत्र में एक बहुत प्रत्याशित मोटरसाइकिल महिन्‍द्रा मोजो है। इसके लांच में काफी समय से देरी हो रही है परन्तु इस मोटरसाइकिल को देश में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

mahindra mojo auto expo 2014

इसका अर्थ यह हो सकता है कि महिन्‍द्रा इसे किसी भी समय लांच कर सकती है।

कुछ महीने पहले मोजो को ऊटी में देखा गया था तथा इस नवंबर में दो लोगों को सेलम-कोयम्बटूर हाईवे पर इसकी टेस्टिंग करते हुए देखा गया। कुछ दिनों बाद ही इस वाहन को एनएच4 हाईवे से बेंगलुरु में प्रवेश करते हुए देखा गया।

इस मोटरसाईकिल में 292 सीसी का लिक्विड कूल फोर स्ट्रोक इंजन है जो 25 बीएचपी की क्षमता उत्पन्न करता है। इस इंजन में छह स्पीड वाला गियर बॉक्स लगा हुआ है।

mahindra mojo launching soon

एनएच 47 पर इसकी गति 140 किमी/घंटा थी। इससे इस बात का पता चलता है कि इस मोटरसाईकिल की उच्चतम गति लगभग 150 किमी/घंटा से 160 किमी/घंटा हो सकती है।

एक सिलेंडर से दो एक्ज़ास्ट बहुत प्रभावशाली दिखते हैं तथा महिन्‍द्रा की इस मोटरसाईकिल को एक पूर्ण विकसित रूप देते हैं। हेडलाइट और वाईज़र (गाड़ी का अग्र भाग) से इसे एक अलग रूप मिलता है।

mahindra mojo testing

हम आशा करते हैं कि अब यह केवल समय पर निर्भर करता है कि महिन्‍द्रा इसे आधिकारिक तौर पर कब लांच करता है ताकि मोटरसाइकिल के प्रति उत्सुक लोग इसके असली आनंद का मज़ा ले सकें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Mojo, the much awaited flagship motorcycle of the company was seen being tested in many places of recent. When will the official launch be?
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X