जून में लॉन्‍च हो सकती है महिन्‍द्रा की बहुप्रतीक्षित मोजो

By Bharat Malhotra

महिन्‍द्रा मोजो। महिन्‍द्रा अपनी इस प्रमुख मोटरसाइकिल के लॉन्‍च की बात लंबे समय से टालती चली आ रही है। मोजो की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2012 में देखा गया, लेकिन मोटरसाइकिल बाजार में कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण इस बाइक का लॉन्‍च लगातार टाला जा रहा था।

मोजो की 2013 का लॉन्‍च एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। कंपनी मानती है कि इस बाइक को सड़क पर उतारने से पहले अभी इसमें कई जरूरी बदलाव किये जाने बाकी हैं। आखिरकार, मोजो का लगभग प्रोडक्‍शन के लिए तैयार अवतार हमें इस वर्ष ऑटो एक्‍सपो में देखने को मिला। इससे भरोसा जगा है कि यह बाइक अब जल्‍द ही लॉन्‍च हो सकती है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट में मोजो के लॉन्‍च की समयसीमा भी तय कर दी गयी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक का प्रोडक्‍शन रूप जून तक डीलरशिप के लिए तैयार होगा।

mahindra mojo launch rumored

अपने अंतिम रूप में मोजो ऑटो एक्‍सपो में दिखाये गये अवतार जैसा ही होगा। ऐसी भी उम्‍मीद जतायी जा रही है कि अलग रंगों के साथ मोजो के एक से अधिक वर्शन उतारे जाएंगे।

मोजो में 295सीसी का लिक्विड-कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्‍टेड इंजन, जो 8000 आरपीएम पर 27 बीपीएच और 6500 आरपीएम पर 25 एनएम टॉर्क की पॉवर देने वाला इंजन लगे होने की उम्‍मीद है। इस इंजन में 6 इंजन ट्रांसमीशन होगा।

बड़ी, ट्विन डेटाइम रनिंग हेडलाइट्स को कवर किया गया है। अपसाइड डाउन फोक्‍स, पिरेली स्‍पोर्टस डेमोन टायर, रेडिकल ब्रेक आदि कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो मोजो को दूसरों से अलग खड़ा करती है।

mahindra mojo june launch rumored

इसके साथ ही मोजो में सेंचूरो से लिये गए ट्रेडमार्क ट्विन क्षैतिज (होरिजोंटल) पेरेलल गोल्‍ड बार भी लगे हैं। और इंजन के दोनों ओर एयर डिफ्लेक्‍शन पैनल भी लगे हैं।

कीमत की बात करें तो ऐसी उम्‍मीद जतायी जा रही है कि यह बाइक ऑनरोड 2.25 लाख रूपये से कम की ही पड़ेगी। मोजो का मुकाबला जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली पल्‍सर 400सीएस, केटीएम ड्यूक 390 और सुजुकी इन्‍ज्‍युमा 250 से होगा।

प्रीमियर बाइक्‍स के अलावा महिन्‍द्रा पहली बार पल्‍सर को टक्‍कर देने के लिए कोई बाइक उतारने की योजना बना रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह बाइक 160सीसी की होगी।

देखना मत भूलें: आज का फेसबुक वीडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Mojo's launch was pushed back once again as the company decided the bike required more work before it was fit to hit the roads.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X