महिन्‍द्रा सेंचूरो का रॉकस्‍टार अवतार लॉन्‍च

By Saroj Malhotra

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा दुपहिया बाजार में जरा नयी है। 2014 में नयी दिल्‍ली में हुए ऑटो एक्‍सपो में महिन्‍द्रा ने कई नये और रोमांचक उत्‍पाद प्रदर्शित किये थे। कंपनी ने यह भी कहा था कि उसकी ओर से कई नये उत्‍पाद भी लॉन्‍च किये जाएंगे।

पिछले साल महिन्‍द्रा टू-व्‍हीलर्स ने कई फीचर्स से लैस मोटरसाइकिल महिन्‍द्रा सेंचूरो लॉन्‍च की थी। इसके बाद कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के कई वेरिएंट लॉन्‍च किये हैं। भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने पहले एन1 मॉडल लॉन्‍च किया और अब उसने रॉकस्‍टार एडिशन लॉन्‍च किया है।

यह भी पढ़े: सुजुकी इंडिया ने उतारा एक्‍सेस 125 का नया रूप

महिन्‍द्रा ने सेंचूरो के किफायतीपन को बनाये रखा है। भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने सेंचूरो के रॉकस्टार एडिशन की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 43684 रुपये रखी है। मोटरसाइकिल उन लोगों को खासतौर पर आकर्षित करेगी जो छोटी क्षमता के इंजन चाहते हैं।

mahindra centuro rockstar edition launched

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने सेंचूरो रॉकस्‍टार में 107 सीसी का एयर-कूल्‍ड माइक्रोचिप-इग्नाइटेड 5 कर्व इंजन (एमसीआई-5) लगाया है। कार्बोरेटर इंजन अपनी उच्‍चतम क्षमता पर 8.5 एनएम का टॉर्क देता है। एआरएआई के मापदण्‍डों के अनुसार यह बाइक 85.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

नयी रॉकस्‍टार सेंचूरो पूरी तरह बोल्‍ड नजर आती है। इस पर काला पेंट है और साथ ही लाल पट्ट‍ियां हैं। साथ ही इस पर गोल्‍डन स्‍टार भी लगे हुए हैं। इसमें एलईडी ब्रेक लाइट्स हैं जो रात में सफर को अधिक सुरक्षित बनाती हैं।

यह भी पढ़े: टीवीएस ने लॉन्च किया जेस्ट 110 सीसी स्‍कूटर

महिन्‍द्रा इसके साथ ही एक 'फ्लिप-की' का भी विकल्‍प देता है। यह सुविधा पहले सिर्फ कारों में हुआ करती थी। सेंचूरो रॉकस्‍टार एडिशन में माउंटेन चिक, इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट और ओवरटेकिंग के लिए पास लाइट का भी विकल्‍प देती है। इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी एलॉय व्‍हील का विकल्‍प भी देती है।

महिन्‍द्रा टू-व्‍हीलर्स के पास सेंचूरो में अब तीन विकल्‍प मौजूद हैं। सभी में थोड़े बहुत बदलावों के साथ एक ही इंजन दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि सेंचूरो रॉकस्‍टार इन तीनों में सबसे ज्‍यादा किफायती है।

महिन्‍द्रा टू-व्‍हीलर्स सेंचूरो प्रोडक्‍ट की रेंज

  1. सेंचूरो Q1 की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 48,808 रुपये
  2. सेंचूरो N1 की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 46,014 रुपये
  3. सेंचूरो रॉकस्‍टार की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 43,684 रुपये
Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra two wheeler launches its Centuro Rockstar edition at INR 43,684 ex-showroom, Delhi. This is Mahindra’s third variant in its Centuro range of motorcycles.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X