भारत होंडा का सबसे बड़ा मार्केट

By Ruchi Jha

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ कीता मुरामात्सु का कहना है कि विश्व की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कम्पनियों में से एक, होंडा का मार्केट भारत में सबसे बड़ा है।

सीईओ के अनुसार, होंडा काफी तेज़ी से विकास कर रहा है और अभी इसके पास उत्पादन से ज़्यादा डिमांड है। बीते कुछ सालों में होंडा भारत के टू-व्हीलर मार्केट में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है।

मुरामात्सु का कहना है कि इस साल हर चौथे माह होंडा एक नया प्रोडक्ट लांच करेगी और अपने प्रतियोगी बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे को टक्कर देने इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक 160 सीसी बाइक आएगी।

india is honda's biggest market

इस समय एचएमएसआई का भारत में हरयाणा, राजस्थान और कर्नाटक के तीन प्लांट में सालाना 4.5 मिलियन यूनिट कैपेसिटी है। गुजरात में इसके चौथे प्लांट में जल्द ही 2017 से उत्पादन की उम्मीद है। इससे इनके उत्पादन कैपेसिटी में 1.2 मिलियन की बढ़त होगी। पांचवे यूनिट के लिए भी योजना बन रही है।

सेल्स और मार्केटिंग के वीपी वाईएस गुलेरिआ का कहना है कि होंडा ने ड्रीम रेंज के साथ 100 से 110 सीसी टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना रेंज बढ़ाया है।

हालांकि, पूरे टू-व्हीलर सेल की बात करें तो इस सेगमेंट का शेयर जो 2012 में 49 प्रतिशत था अब गिरकर 47 प्रतिशत हो गया है, होंडा की सेल बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण मार्केट एक चैलेंज है और होंडा इसपर काफी मेहनत कर रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) have said that India is their largest market and have registered good growth in sales.
Story first published: Tuesday, September 16, 2014, 11:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X