ब्लैक पिस्टन के साथ होंडा ने आयोजित किया एक बड़ा बाइक विकेंड

By Manjeet Kour Hundal

भारत में होंडा दो पहिया वाहनों के सबसे बड़े निर्माताओं व विक्रेताओं में से एक है। अतः, इस सप्ताह इन्होंन ब्लैक पिस्टन सुपर बाईकर्स क्लब के साथ मिलकर एक बडे बाइक विकेंड का आयोजन किया। इनका लक्ष्य एक नियंत्रित वातावरण में सुरक्षित राइडिंग को बढ़ावा देना है।

यह राइड दिल्ली के नारायणा इलाके में होंडा के वर्ल्ड शोरुम से शुरु हई। इस राइड में बडी उत्सुकता से 25 से भी अधिक बाइकराइडरों ने भाग लिया। यह राइड होंडा की बडी बाइक विकेंड राइड का एक हिस्सा है।

honda organises big bike weekend with black pistons

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एवं विपणन के उपाध्यक्ष वाई.एस. गुलेरिया ने कहा, "एक उत्तम कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, होंडा राइडर्स को सुरक्षित राइडिंग आदतों को शिक्षित करने के अपने निवेश को जारी रखेगा। यह आयोजन सुरक्षित तरीके से मज़ेदार राइडिंग को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में से एक है।"

उन्होंने आगे कहा, "राइडर की सुरक्षा को महत्व देते हुए, हमें, राइडर को किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वयं को एवं अपने साथी को संभालने में मददगार सिद्ध होने वाले जरुरी एहतियातों के बारे में सूचित करना चाहिए। हमें विश्वास है कि ब्लैक पिस्टन सुपर बाईकर्स क्लब जैसे उत्सुक राइडर होंडा के लिए दूत का कार्य कर सकते हैं तथा पूरे समुदाय में सुरक्षा से संबंधित विषयों का प्रचार करने में मदद कर सकते है।"

यह भी पढ़े: यामहा फेसिनो मिस दिवा यूनिवर्स 2014 बैंगलोर में संपन्न हुआ

ब्लैक पिस्टन सुपर बाईकर्स क्लब के सदस्य का कहा है, "ब्लैक पिस्टन सुपर बाईकर्स क्लब ऐसी पहल के आयोजन के लिए होंडा का आभारी है। यह केवल एक मज़ेदार राइड ही नहीं थी बल्कि इसने हमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों के बारे में शिक्षित भी किया। आज प्रदान किए गए सबक, सुझाव एवं तकनीक बेहद उपयोगी थे।"

वे सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए 120 किलोमीटर की एक छोटी राइड को आयोजित कर रहे हैं। यह राइड नारायणा के होंडा विंग वर्ल्ड से आरंभ होकर मानेसर में खत्म होगी। नाश्ते के लिए बाईकर्स क्लब गुड़गांव के पुलमौन होटल में ठहरेंगे।

होंडा की ओर से सभी प्रतिभागियों को एक फर्स्ट-एड किट दिया गया। यह राइड बाइकराइडर्स के रोजमर्रा के दिनचर्या से काफी अलग थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda organises Big Bike Weekend with Black Pistons, taking care of safety as their main motive. Honda India organises a big bike weekend ride with Black Pistons.
Story first published: Saturday, August 23, 2014, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X