अगले छह सालों में हीरो अपने 12 लाख वाहनों को बेचना चाहता है

By Manjeet Kour Hundal

भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर विक्रेता हीरो मोटोकॉर्प ने नई दिल्ली में आयोजित 2014 ऑटो एक्सपो में विभिन्न प्रकार के बाइक्स को प्रदर्शित किया। इस ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी ने अपने वैश्विक विस्तार की योजना को भी स्वीकारा है। वे जल्द ही ब्राजील एवं कोलंबिया में भारतीय मोटरसाइकिलों को पेश करेंगे।

अपने पुराने जापानी पार्टनर होंडा के साथ अपनी भागीदारी को खत्म करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प अपने इस मिशन पर अकेले जाने के लिए तैयार है। इस मिशन के लिए भारतीय निर्माता ने अमेरिकी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता एरिक बुएल रेसिंग के साथ भागीदारी की है तथा अब उसे इस मिशन को शुरु करने में कोई परेशानी नहीं है।

hero to sell 12 million vehicles in coming six years

अब भारतीय टू-व्हीलर दिग्गज को विश्वास है कि अगले छह सालों में वह 12 लाख वाहनों को बेच सकता है। बिक्री के मामले मे हीरो मोटोकॉर्प विश्व स्तर का नंबर एक टू-व्हीलर निर्माता बनने की इच्छा रखता है। कोलंबिया में आरंभ हुए अपने निर्माण कार्य के साथ वह इस पहल की शुरुआत कर चुका है।

यह भी पढ़े: 125 सीसी की टॉप पांच बाइक्‍स

यह कंपनी भारत में अपने छठे कारखाने को लगाने की योजना बना रही है। इस कारखाने के साथ हीरो मोटोकॉर्प बड़ी आसानी से 12 लाख मोटरसाइकिलों को बनाने में सक्षम हो जाएगी। फिलहाल, वे अपने नए कारखाने को गुजरात में लगा रहे हैं परंतु उनकी छठी फैक्टरी दक्षिण भारत में लग सकती है।

hero motocorp to sell 12 million vehicles in coming six years

हीरो मोटोकॉर्प के कई मोटरसाइकिल लॉन्च होने के लिए कतार में खड़े हैं। इन्होंने अपने कई नए स्कूटरों के साथ, हस्तुर एवं एचएसएक्स250आर से भी पर्दा उठाया है। इन्होंने अपना एक नया टीवी विज्ञापन भी लॉन्च किया है, जिसमें वे कहते हैं कि वे डीजल एवं हाइड्रोजन चालित मोटर साइकिलों पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: टीवीएस की शीघ्र दो नई बाइक्स लांच करने की योजना

हीरो मोटोकॉर्प की सफलता का श्रेय कंपनी के वाइस चेयरमैन व एमडी पवन मुंजाल को जाता है। उन्हें पूरा विश्वास है कि यह भारतीय ब्रांड अगले छह सालों में 12 लाख दुपहिया वाहनों को बेचने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। इनका मानना है कि इन गाडियों की अधिकतम मांग अन्तरर्राष्ट्रीय बाजारों से आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp. has decided to sell 12 million vehicles in the coming six years. Hero MotoCorp. believes it can achieve selling 12 million vehicles in the next six years. Hero MotoCorp. wishes to be the number one two wheeler manufacturer in terms of sales globally.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X