पेश है हीरो मोटोकॉर्प स्‍पलैंडर प्रो क्लासिक

By Ruchi Jha

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली और बनने वाली टू-व्हीलर कंपनी है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 2014 ऑटो एक्सपो में भारतीय निर्माता ने अपनी आने वाली गाड़ी के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने कैफै रेसर कांसेप्ट का प्रदर्शन भी किया था।

भारतीय टू-व्हीलर कंपनी ने अपनी कैफै रेसर मोटरसाइकिल के लिए स्‍पलैंडर प्रो क्लासिक नाम का चुनाव किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अफोर्डेबल कैफै रेसर बाइक की रचना की है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 53900 रूपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

hero motocorp splendor pro classic solid maroon

स्‍पलैंडर प्रो क्लासिक में एयर कूल्ड 97.2 सीसी, 4 स्ट्रोक इंजन है। यह 8.05 एनएम पीक टार्क के साथ 8.24 हार्सपावर का उत्पादन करता है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मोटरसाइकिल में कारबोरेटर सिस्टम डाला है जिसमें टीसीआईएस के साथ वेरिएबल वेंटूरि टाइप है। इसमें किक के साथ साथ सेल्फ स्टार्ट सिस्टम भी है।

इस मोटरसाइकिल में कैफै रेसर डिज़ाइन है और इसमें काफी ज़्यादा क्रोम सजावट है। स्‍पलैंडर प्रो क्लासिक में सिंगल सीट काऊल है जो कैफै रेसर की आम बात होती है। हीरो मोटोकॉर्प ने रेट्रो स्टाइल के पेंट और ग्राफ़िक का भी चुनाव किया है।

hero motocorp splendor pro classic carbon black

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मौजूदा स्‍पलैंडर मोटरसाइकिल पर स्‍पलैंडर प्रो क्लासिक को विकसित किया है। हालांकि, उन्होंने कैफै रेसर से प्रेरणा ली है पर इस मोटरसाइकिल की लम्बाई और चौड़ाई दोनों ही घटाई है।

भारत के प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता द्वारा लायी जाने वाली कैफै रेसर दो रंगों कार्बन ब्लैक और सॉलिड मैरून में उपलब्ध होगी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट की जानकारी उपलब्ध करवाई है। वेबसाइट पर ऑफिसियल लांच की तारीख नहीं बताई गयी है। हालांकि, हमें विश्वास है कि पूरे देश में डीलरों के पास यह मोटरसाइकिल पहुँच रही होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp. & their cafe racer inspired Splendor Pro Classic is here finally. The Splendor Pro Classic by Hero MotoCorp is the most affordable cafe racer in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X