हीरो मोटो कॉर्प की सबसे बेहतर परफारमेंश

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। जी हां, भारतीय दोपहिया बाजार के इतिहास में अभी तक वार्षिक बिक्री के मामले में कंपनी ने रिकार्ड बिक्री दर्ज की है। बीते वर्ष 2013 में कंपनी ने जनवरी से दिसंबर के बीच में 61,83,784 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है।

वहीं पिछले वर्ष 2012 में हीरो मोटो भारतीय बाजार में 61,20,259 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रही है। आपको बता दें कि, हीरो मोटो अपने वाहन लाईन-अप को और भी बेहतर बनाने की योजना बना रही है। आगामी दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में 250 सीसी की क्षमता की बाइक को पेश करेगी।

हीरो मोटो कार्प

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बुते हीरो मोटो दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बन गई है। इस समय देश में हीरो मोटो कम्‍यूटर सेग्‍मेंट से लेकर हैवी सीसी की बाइकों के सेग्‍मेंट में भी कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रही है।

बीते अप्रैल और दिसंबर माह के बीच में कंपनी ने 46,56,433 बाइकों की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष कंपनी ने इसी माह के दौरान कुल 45,48,232 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की थी। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एरिक ब्‍यूएल से हाथ मिलाया और कंपनी इस समय नये बाइक प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2013 was the best year in Hero MotoCorp's history as the two wheeler giant recorded its highest ever yearly sales. The manufacturer managed to sell a whopping 61,83,784 units between January and December 2013.
Story first published: Wednesday, January 8, 2014, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X