बजाज ऑटो ने पेश किया पल्‍सर के दो नये अवतार

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इस बार ऑटो एक्‍सपो में अपनी लोकप्रिय स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर के दो नये वैरिएंट को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस नये मॉडल के नाम पल्‍सर सीएस 400 और पल्‍सर एसएस 400 है।

हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक को ऑटो एक्‍सपो के दौरान प्रदर्शित मात्र किया है और इन बाइकों के इंजन और तकनीकी के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके हैं कि बजाज ऑटो अपने आ‍स्‍ट्रीयन सहयोगी केटीएम के साथ मिलकर वाहनों को पेश कर रहा है।

तो उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों मॉडलों में कंपनी केटीएम के 375 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग करेगी। आपको बता दें कि, इसी इंजन का प्रयोग केटीएम ने अपनी नई ड्यूक 390 में भी किया है। केटीएम का यह इंजन 44 हार्स पॉवर की शक्ति उत्‍पन्‍न करने में सक्षम है, और इस बाइक को आप अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। आइये तस्‍वीरों में स्‍लाईड के माध्‍यम से देखतें हैं पल्‍सर के इन दोनों मॉडलों को।

नई बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400

नई बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400

आपको बता दें कि, सीएस एक क्रूजर स्‍पोर्ट बाइक है वहीं एसएस एक सुपर स्‍पोर्ट बाइक के तौर पर पेश की गई है।

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 का इंजन

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 का इंजन

कंपनी ने इस बाइक में केटीएम के 375 सीसी के लिक्‍वीड कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इन बाइकों में ट्रीपल स्‍पार्क इग्‍नीशन तकनीकी का भी बखूबी प्रयोग किया गया है।

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 की तकनीकी

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 की तकनीकी

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 दोनों ही बाइकों में कंपनी ने 6-स्‍पीड ट्रां‍समिशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा सीएस 400 में कंपनी ने टेलोस्‍कोपिक फॉर्क को शामिल किया है, लेकिन एसएस 400 में इसका इस्‍तेमाल नहीं किया गया है।

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 के फीचर्स

बजाज पल्‍सर सीएस 400 और एसएस 400 के फीचर्स

इसके अलावा इन बाइकों में कंपनी ने रियर मोनो शॉक और, दोनो पहियों में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

बजाज पल्‍सर सीएस 400 का डिजाइन

बजाज पल्‍सर सीएस 400 का डिजाइन

बजाज पल्‍सर सीएस 400 काफी हद तक 200 एनएस से मिलती जुलती है। लेकिन इसमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो कि इस बाइक को 200 एनएस से अलग करते हैं। जैसे कि कंपनी ने इस बाइक में नये हेडलैम्‍प और माउंटेड डिजीटल स्‍पीडोमीटर, गियर इंडीकेटर और इलेक्‍ट्रॉनिक कंसोल इसे और भी बनाने हैं।

बजाज पल्‍सर एसएस 400 के डिजाइन और फीचर्स

बजाज पल्‍सर एसएस 400 के डिजाइन और फीचर्स

बजाज पल्‍सर एसएस 400 की हेडलाईट काफी हद तक केटीएम आरसी 390 से प्रेरित है। आपको बता दें कि, बजाज ऑटो ने इस बाइक को शार्प और बेहतरीन लुक देने के लिये कंपनी ने काफी मेहनत की है। बाइक के टैंक के चारो तरफ बेहतरीन प्‍ला‍स्‍टीक वर्क किया गया है।

बजाज पल्‍सर एसएस 400 और पल्‍सर सीएस 400 में अंतर

बजाज पल्‍सर एसएस 400 और पल्‍सर सीएस 400 में अंतर

इन दोनों ही बाइकों में भले ही कंपनी ने एक ही प्रकार और क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है लेकिन फीचर्स और तकनीकी के मामले में दोनों ही बाइकें एक दूसरे से काफी अलग हैं। जहां कंपनी ने एसएस 400 में मेटजेलर टॉयर का प्रयोग किया है वहीं सीएस 400 में एमआरएफ पहियों का प्रयोग किया गया है। सीएस 400 में कंपनी ने चौड़े सीट का प्रयोग किया है और एसएस 400 में स्‍पोर्टी सीट का।

बजाज पल्‍सर एसएस 400 और पल्‍सर सीएस 400 की तस्‍वीरें।

बजाज पल्‍सर एसएस 400 और पल्‍सर सीएस 400 की तस्‍वीरें।

दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देखें, बजाज पल्‍सर एसएस 400 और पल्‍सर सीएस 400 की तस्‍वीरें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar SS400 & Pulsar CS400 unveiled at Auto Expo 2014. Images, details, features of Pulsar SS400 & CS400 are as follows.
Story first published: Friday, February 7, 2014, 16:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X