भारत में बनेगा यामहा का ग्‍लोबल मॉडल

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन‍ निर्माता कंपनी यामहा देश में ही अपने ग्‍लोबल मॉडल्‍स का निर्माण करने की योजना बना रही है। इस बाबत कंपनी भारत में ही एक यूनिट की शुरूआत की सोच रही है ताकि ग्‍लोबल मॉडलों का निर्माण किया जा सके।

कंपनी अपने इन मॉडलों का निर्माण यूरोपीय और एशियन बाजार दोनों को ध्‍यान में रखकर करेगी। यामहा मोटर कंपनी के अध्‍यक्ष हिरोयूकी यानागी (Hiroyuki Yanagi) ने बताया कि, हम भारत में अपने ग्‍लोबल मॉडलों का निर्माण करना चाहते हैं।

yamaha

उन्‍होनें बताया कि, हम जानते हैं कि भारत एक लो कॉस्‍ट मार्केट है। लेकिन हम अपने नये बेहतरीन और स्‍पोर्टी मॉडलों का निर्माण यूरोप और एशियन दोनों के लिए करेंगे। इसके अलावा यामहा भारतीय बजार के लिए एक कम्‍यूटर बाइक का भी निर्माण करने की योजना पर काम रही है।

भारतीय दोपहिया बाजार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलाव भारत में जापानी तकनीकी का भी खूब बोलबाला रहा है। यामहा भारत में एक कम्‍यूटर बाइक जो कि 100 से 125 सीसी की क्षमता के बीच होगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक को भारत में कम से कम कीमत में पेश करेगी।

यामहा जहां विश्‍वस्‍तर पर अपने लक्ष्‍य का निर्माण कर रहा है वहीं भारतीय बाजार के लिए भी कंपनी काफी सचेत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese bike maker Yamaha is planning to maker global models in India.
Story first published: Friday, August 30, 2013, 9:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X