दुनिया की सबसे बड़ी बाइक को देख दंग रह जायेंगे

By Ashwani

क्‍या आपने कभी ऐसी बाइक पर फर्राटा भरने की सोची है जिसका आकार शायद आप से भी बड़ा हो। आपको ये पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि भला ऐसी कौन सी बाइक होगी। लेकिन अब ऐसी बाइक बन चुकी है, और आपको इस बात से अवगत करा दें कि, इस बाइक का निर्माण किसी रिकार्ड को अपने नाम कराने के लिये नहीं किया गया है, बल्कि इस बाइक का सफल उत्‍पादन किया जा रहा है और हर कोई इसे खरीद सकता है।

जर्मनी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, लियोनहार्ट ने इस असाधारण बाइक को बनाया है। बेहद ही आकर्षक और विशाल लुक साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन का भी प्रयोग किया गया है। जो कि इस बाइक को बाकी बाइकों से अलग करता है।

आपको बता दें कि, हमने आपको कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे बड़ी बाइक से रूबरू कराया था, लेकिन वो बाइक सिर्फ गीनिज बु‍क ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिये बनाई गई थी। लेकिन इस बाइक के साथ ऐसा नही है, कंपनी इस बाइक का सफल उत्‍पादन कर रही है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं दुनिया की इस सबसे बड़ी बाइक को →

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

इस बाइक का निर्माण, जर्मनी के रहने वाले क्‍लेमेंस एफ लियोनहार्ट ने किया है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

आप तस्‍वीर में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि, एक सामान्‍य बाइक के मुकाबले आकार में ये बाइक कितनी बड़ी है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

हालांकि ये दुनिया की पहली सबसे बड़ी प्रोडक्‍शन बाइक है और कोई भी इसे खरीद सकता है लेकिन कंपनी इसका उत्पादन कुछ नियत इकाईयों तक ही करेगी।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

लियोनहार्ट गनबस 410 का अकार इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है। 11 फुल लंबी इस बाइक को चलाना कोई आसान बात नहीं है, इसके लिये खास प्रशिक्षण की भी खूब जरूरत है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

आपको बता दें कि, आकार में बड़ा होने के कारण इस बाइक का वजन भी काफी ज्‍यादा है। जी हां,लियोनहार्ट गनबस 410 का वजन पूरे 650 किलोग्राम है। जो किसी भी सामान्‍य बाइक के मुकाबले लगभग 5 गुना ज्‍यादा है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

लियोनहार्ट गनबस 410 में 6,728 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि अभी तक किसी भी बाइक में प्रयोग किया जाने वाली सबसे बड़ा इंजन है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

एक और बात गौर करने वाली ये है कि, इस बाइक में कंपनी ने 3 स्‍पीड ट्रांसमिशन यानी की महज 3 गियर का प्रयोग किया है।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

लियोनहार्ट गनबस 410 में रिवर्स गियर को भी बखूबी शा‍मिल किया गया है, क्‍योंकि इतने बड़े और हैवी बाइक को आप आसानी से धक्‍का देकर मूवमेंट नहीं दे सकते हैं।

‘The World’s Biggest Motorcycle’ - Leonhardt Gunbus 410

लियोनहार्ट गनबस 410 में बेहतरीन और हैवी पहियों का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में आगे 38 इंच का टॉयर और पिछे 42 इंच का टॉयर प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about world's biggest production bike. Here is the World's Biggest production Motorcycle Leonhardt Gunbus 410 is built in Germany. Gunbus 410 specifications, features, details are as follows.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X