डिस्‍क ब्रेक के साथ पेश हुई टीवीएस वेगो

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अपनी बेहतरीन स्‍कूटर वेगो को नये रुप में बाजार में पेश किया है। टीवीएस ने देश की सड़क पर वेगो डिस्‍क ब्रेक के साथ उतारा है। कंपनी ने इस स्‍कूटर में ऑप्‍शनल फ्रंट डिस्‍क का प्रयोग किया है। जो कि इस स्‍कूटर की राईडिंग को और भी बेहतर और संतुलित बनाया है। भारतीय बाजार में टीवीएस वेगो के इस नये अवतार की कीमत 49,157 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने वेगो में 220 एमएम का बेहतरीन फ्रंट डिस्‍क का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस स्‍कूटर के पिछले पहिये में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक‍ प्रयोग किया गया है। टीवीएस ने पहली बार अपने स्‍कूटर में पहली बार डिस्‍क ब्रेक का प्रयोग किया है। भारतीय सड़कों को ध्‍यान में रखकर इस प्रकार के डिस्‍क ब्रेक का निर्माण किया गया है। जो कि चालक को ब्रेकिंग के दौरान संतुलन प्रदान करने में भी मदद करता है।

आपको बता दें कि टीवीएस वेगो में कंपनी ने 100 सीसी की क्षमता का दमदार 4 स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एअरकूल्‍ड ओएचसी इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्‍कूटर को 8 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इस स्‍कूटर में 5 लीटर का इंधन टैंक प्रयोग किया गया है। इसके अलावा स्‍कूटर की राईड को और भी आरामदेहक बनाने के लिए कंपनी ने इस स्‍कूटर में इन-लाईन टेलेस्‍कोपिक सस्‍पेंशन का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company has announced the 2013 version of its Wego 110cc scooter, which will now be available with an optional front disc brakes.
Story first published: Friday, March 22, 2013, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X