जल्‍द पेश होगी ट्रॉयम्‍प की शानदार बाइकें

भारतीय बाजार में हाल ही में कदम रखने वाली ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रॉयम्‍प भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन बाइकों को पेश करने की योजना बना रही है। ट्रॉयम्‍प दुनिया भर में हैवी सीसी की इंजन क्षमता के साथ बाइकों को पेश करने के लिए जानी जाती है। ट्रॉयम्‍प ने बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपने बाइकों के शानदार रेंज को पेश किया था, और साथ ही इन बाइकों को भारतीय बजार में बिक्री के लिए उतारने का आश्‍वासन भी दिया था।

आपको बता दें कि देश में अभी तक ट्रॉयम्‍प का एक भी डीलरशीप नहीं है, लेकिन प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रॉयम्‍प जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपने नये डीलरशीप की शुरूआत करेगा। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार को लेकर ट्रॉयम्‍प की योजनायें काफी बड़ी हैं, हाल ही में कंपनी ने देश में अपने संयंत्र की शुरूआत की योजना भी बनाई थी, ताकी कम कीमत में भारत में ट्रॉयम्‍प की बाइकों की बिक्री की जा सके।

triumph

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन और ट्रॉयम्‍प जैसे वाहन निर्माताओं के वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रॉयम्‍प अपनी बाइकों को बिक्री के लिए इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर सकता है। इसके अलावा ट्रॉयम्‍प भारतीय बाजार में अपनी नई 125 सीसी की क्षमता की बाइकों को यहीं पर बनायेगा इसके लिए कंपनी कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू में अपने संयंत्र को शुरू करने की योजना पर काम भी कर रही है।

अभी तक भारतीय बाजार में ट्रॉयम्‍प की जो बाइकें मौजूद है उन्‍हे थाईलैंड से निर्यात कर लाया जाता है। आपको बता दें कि कंपनी अब इन कम्‍यूटर बाइकों का निर्माण कर उन्‍हे आस-पास के देशों में निर्यात भी करेगी। ट्रॉयम्‍प जल्‍द से जल्‍द भारतीय दोपहिया बाजार में अपने शानदार आगाज करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
British two wheeler maker Triumph is plannning to launch it's motorcycle range in Indian market. As per information Triumph will launch its motorcyles by end of Q3 2013.
Story first published: Monday, May 27, 2013, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X