भविष्‍य की इन बाइकों को देख कर आप हैरान हो जायेंगे

By Ashwani

ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है, यहां जो कुछ हो जाये वो कम है। क्‍योंकि कल्‍पना को हकीकत का रूप देनें में दुनिया भर के हुनरमंद लोग जुटे पड़े हैं। आप अब तक अपने जीवन में कई अजीबो-गरीब वाक्‍यो से रू-ब-रू हुये होंगे। जिनमें से कुछ बेहद ही रोचक और अविस्‍मरणीय भी होंगे। लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसी मोटरसाइकिलों की कल्‍पना की है जो कि देखने में किसी अंतरिक्ष विमान या फिर किसी सूटकेस की तरह लगें।

हो सकता है कि आपका ध्‍यान इसकी तरफ न गया हो, लेकिन ऐसी मोटरसाकिलों का कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल तैयार करने में दुनिया के तकनीकी विशेषज्ञ पिछे नहीं है। जी हां, आज हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍मय से दुनिया की कुछ अजीबो-गरीब मोटरसाइकिलों के बारें में बतायेंगे जो कि निकट भविष्‍य में हमारे आखों के सामने फर्राटा भरती नजर आयेंगी। निश्‍चय ही इन मोटरसाइकिलों को देख आपके होश उड़ जायेंगे। तो नीचे दिये गये स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें अजीबो-गरीब मोटरसाइकिलें →

Top Weird Future Motorcycles In Pictures

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर‍ क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें हैरतंगेज कर देने वाली कुछ अजीबो-गरीब मोटरसाइकिलें।

इवोल्‍व जेनॉन लाईटसाइकिल

इवोल्‍व जेनॉन लाईटसाइकिल

इस शानदार बाइक को सबसे पहली बार हॉलीवुड की मशहूर फिल्‍म ट्रॉन में प्रयोग किया गया था। यह एक कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल बाइक है जिसमें कंपनी ने लीथीएम बैटरी का प्रयोग किया है। इस बाइक में बेहद ही मजबूत फायबर क्रोम बॉडी का प्रयोग किया गया है जो कि बाइक को शानदार गति प्राप्‍त करने में मदद करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 32 इंच का पहिया प्रयोग किया है। इस बाइक में बेहतरीन एलईडी का प्रयोग किया गया है जो कि रात में अपनी बेहतरीन लाईट से इस बाइक को और भी ज्‍यादा खुबसूरत बना देता है। इवोल्‍व जेनॉन लाईटसाइकिल में 40 किलोवाट यानी की 54 हॉर्स पॉवर के मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि लगभग 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक खास बात और यह है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होनें के बाद लगभग 100 मील तक का सफर करने में सक्षम है। इस शानदार बाइक की कीमत 55,000 डॉलर है।

 कैमपैग्‍ना टी-रेक्‍स 14 आरआर

कैमपैग्‍ना टी-रेक्‍स 14 आरआर

यदि आप तेज रफ्तार हवा से बातें करती स्‍पोर्ट कारों के शौकीन हैं तो य‍ह कैमपैग्‍ना टी-रेक्‍स 14 आरआर आपको बेहद पसंद आयेगी। जी हां, वैसे देखा जाये तो यह दिखती बाइक की तरह है लेकिन इसमें दो पहियो के बजाये तीन पहियो का इस्‍तेमाल किया गया है। इस थ्री व्‍हीलर को चलाने के बाद आपको फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक का अनुभव होगा। कैमपैग्‍ना टी-रेक्‍स में 197 हॉर्स पॉवर का दमदार कावासाकी इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 90 इंच का व्‍हील बेस, 130 इंच की लंबाई और 78 इंच की चौड़ाई से युक्‍त यह वाहन जब ट्रैक पर फर्राटा भरती है तो इसकी रफ्तार देखने लायक होती है। कैमपैग्‍ना का पिक-अप भी इसके लुक की ही तरफ शार्प और तेज है यह महज 3.9 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसका ओपेन एअर कॉक पिट इसे और भी ज्‍यादा आकर्षक बना देता है। इसमें एक पहिया पीछे और दो पहिया आगे की तरफ प्रयोग किया गया है।

पेरावेस मोनोट्रेसर

पेरावेस मोनोट्रेसर

पेरावेस मोनोट्रेसर एक बेहद ही अद्भुत बाइक है, चारो तरफ से कवर यह बाइक आपको एक महफूज बंद केबिन का अहसास कराती है। यह एक स्‍पोर्ट बाइक के साथ-साथ फैमिली करियर भी है। जी हां दो पहियो पर फर्राटा भरने वाली इस बेहतरीन बाइक में आपको कार का भी पूरा मजा मिलेगा। इस बाइक को चारो तरफ से कवर किया गया है जो कि आपको भारी धूप और धूल दोनों से बचायेगी। इस बाइक में 150 किलोवॉट (200 हॉर्स पॉवर) के मोटर का इस्‍तेमाल किया गया है। इस बाइक के भीतर दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके अलावा इसमें एक खास बात यह है कि इसके दोनों तरफ साईड में दो छोटे पहियो का इस्‍तेमाल किया गया है जो कि बाइक को मोड़ने के दौरान बॉडी से निकल कर सड़क पर आ जातें है और आप बाइक को आसानी से उसी रफ्तार में मोड़ सकतें है।यह बाइक 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। पेरावेस मोनोट्रेसर में कंपनी ने लीथीयम बैटरी का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक के मोटर को शक्ति प्रदान करती है। इसके अलावा इस बाइक का पिक-अप भी बेहद शानदार है। यह बाइक महज 5 सेकेंड के भीतर ही लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

 यूनो साइकिल

यूनो साइकिल

यह एक बेहद ही शानदार बाइक है, देखने में यह आपको एक छोटी सी यूनो साइकिल की तरह लग रही होगी। आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक का निर्माण बेन गुलाक ने किया था। इस बाइक के पिछले हिस्‍से में दो पहियो का प्रयोग किया गया है और इसके अगले हिस्‍से में एक पहिया का प्रयोग किया गया है जो आपकी जरूरत के अनुसार अपने आप ही बाइक से निकलता है और फिर अंदर भी चला जाता है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह एक ड्यूअल ट्रैक बाइक है जो कि मोटरसाइकिल के अलावा यूनो साइकिल का भी रुप ले लेती है। जरुरत है तो बस आपको इस बाइक में दिये गये बटन को दबाने की। बेहद ही शानदा इको फ्रैंडली बाइक अपने आकर्षक लुक के चलते काफी मशहूर है। यदि आप भारी ट्रैफिक में फंसे हो तो बस आप अपने इस बाइक को यूनो साइकिल का रुप देकर आसानी से ट्रैफिक से निकल सकतें है। इस बाइक में लीथीयम बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है। इसके अलावा यह बाइक यूनो साइकिल मोड में लगभग 15 मील प्रतिघंटा और मोटरसाइकिल मोड में 35 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

बीआरपी कैनएम स्‍पाईडर आर-एस

बीआरपी कैनएम स्‍पाईडर आर-एस

आस्‍ट्रीया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीआरपी रोटेक्‍स ने इस शानदार बाइक बीआरपी कैनएम स्‍पाईडर आर-एस का निर्माण किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस बाइक का अपने सेग्‍मेंट में कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में कुल तीन पहियो का प्रयोग किया है। जिसमें से दो पीहिये आगे और एक पहिया पीछे की तरफ है। बीआरपी ने इस बाइक में 999 सीसी की क्षमता का शानदार वी-ट्वीन इंजन का इस्‍तेमाल किया है। जो कि बाइक को 106 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक को शानदार गति देने के लिए कंपनी ने 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का भी प्रयोग किया है। इस बाइक में हैवी इंजन के प्रयोग किये जाने के कारण इस बाइक की गति भी शानदार है। 105 इंच लंबा, 59.3 इंच चौड़ा और 45.1 इंच उंचे इस बाइक में कंपनी ने सुरक्षा की दृष्‍टी से भी कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है। कैनएम स्‍पाईडर आर-एस में प्रयोग किया गया एबीएस ईबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम इसे तेज गति में भी शानदार संतुलन प्रदान करता है। इस बाइक की कीमत 16,499 डॉलर तय की गई है।

 राइनो की शानदार यूनिसाइकिल

राइनो की शानदार यूनिसाइकिल

पोर्टलैंड की वाहन निर्माता कंपनी राइनो की इस शानदार यूनिसाइकिल बाइक का कोई जवाब नहीं है। दुनिया की वंडर बाइकों में शामिल यह बाइक न केवल अपने आकर्षक लुक के कारण मशहूर है बल्कि यह बाइक बहुउपयोगी है। इस बाइक को चलाने के लिए न तो आपको इंधन की जरुरत है और न हीं वातावरण में प्रदूषण का डर। इस बाइक में कंपनी ने लाई-ऑन बैटरी का प्रयोग किया है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 20 मील तक फर्राटा भरने में सक्षम है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के केवल कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को ही दुनिया के सामने पेश‍ किया है। उम्‍मीद ही जा रही है कि कंपनी इस बाइक को आगामी वर्ष 2013 तक बाजार में पेश कर देगी। यह बाइक अधिकतम 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। जिस तरह से इंधन की कीमत में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है उस दृष्‍टी से यह बाइक भविष्‍य में बहुउपयोगी साबित होगी। इस बाइक में केवल एक लोग के बैठने की व्‍यवस्‍था की गर्इ है। इस बाइक की कीमत कंपनी ने लगभग 45,00 डॉलर तय की है। इसके स्‍टीयरिंग में ही सभी कन्‍ट्रोल सिस्‍टम दिये गये जिसकी मदद से चालक एक्‍सलेटर, ब्रेक और अन्‍य कन्‍ट्रोल्‍स का प्रयोग करेगा।

बॉक्‍स स्‍कूटर

बॉक्‍स स्‍कूटर

जैसा कि नाम से और उपरोक्‍त दिये गये चित्र से ही यह आभास हो रहा है। यह एक तरह का बॉक्‍स है। जी हां यह बाइक देखनें में तो किसी बॉक्‍स या फिर कमप्‍यूटर के सीपीयू की तरह दिखती है। लेकिन यह मामूली बॉक्‍स नहीं बल्कि शानदार स्‍कूटर है। जी हां इस स्‍कूटर में कंपनी ने हैंडल, टेल लाईट, हेड लाईट, दो पहिया और एक लोग के बैठने के लिए सीट की व्‍यवस्‍था की है। यह दुनिया की सबसे अजीब बॉक्‍स स्‍कूटर है। इस स्‍कूटर के निर्माण में दु‍बई का बैकर पोर्टलैंड का आउटफिट प्रयोग किया है। इस स्‍कूटर में इलेक्ट्रिक इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 80 मील तक आसानी से फर्राटा भर सकता है। इस स्‍कूटर की कीमत 3,995 डॉलर है इसके अलावा इस स्‍कूटर में प्रयोग की जाने वाली बैटरी की कीमत अतिरिक्‍त है जिसके लिए आपको 599 डॉलर और देनें होंगे। है ना लाजवाब, दुनिया की और शानदार अजीब बाइकों को देखनें के लिए नीचे दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

जीरो मोटो

जीरो मोटो

जीरो मोटरसाइकिल्‍स अेमरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। जीरो मोटो दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कान्‍सेप्‍ट बाइकों को पेश करने के लिए विख्‍यात है। हाल ही में कंपनी ने दुनिया के सामने अपनी शानदार कान्‍सेप्‍ट मॉडल जीरो मोटो को पेश किया था। कंपनी ने इस बाइक को आगामी भविष्‍य के लिए तैयार किया है। अगर कंपनी को माने तो जीरो मोटो को सन 2050 को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है और यह एक स्‍ट्रीट बाइक है। यह बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक है, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्‍त है। इसके अलावा इस बाइक में सबसे खास बातय यह होगी की चालक सड़क पर तेज रफ्तार के दौरान ही पिछले पहिये और अगले पहिये को आपस में बदल सकता है। इस बाइक में कंपनी ने कुल 4 पहियो का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को बेहद ही शानदार लुक प्रदान करतें हैं।

आई केयर

आई केयर

इस बाइक का निर्माण एन्‍जाईम ग्रूप ने किया है जो कि कॉन्‍सेप्‍ट बाइकों के निर्माण के लिए विश्‍वविख्‍यात है। इस बाइक को बाइकिंग के दुनिया में एस्‍टन मार्टिन की संज्ञा दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में 1800 सीसी का 6 सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि इस बाइक को बेहद ही दमदार शक्ति प्रदान करती है। इस बाइक में कंपनी साईड स्‍टैंड का प्रयोग नहीं किया है, वैसे ही इस बाइक का आकार और चौड़े पहिये इस बात की अनुमति नहीं देतें हैं। कंपनी ने जब इस बाइक को पेश किया था तो उस समय बेहद ही मशक्‍यूलर लुक और दमदार इंजन क्षमता के कारण लोगों को यह‍ आईकेयर बेहद ही पसंद आई थी। कंपनी को उम्‍मीद है कि आई केयर फ्यूचर बाइकिंग को एक नया आयाम देगी।

हार्ले डेविडसन सिरका

हार्ले डेविडसन सिरका

हाल ही में हार्ले ने दुनिया के सामने अपनी कॉन्‍सेप्‍ट बाइक हार्ले डेविडसन सिरका को पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस कॉन्‍सेप्‍ट बाइक में भी बेहद ही हैवी सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि इस बाइक की डिजायनिंग मिग्‍युएल कॉट्टो ने किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक के उत्‍पादन वर्जन को आगामी वर्ष 2020 में दुनिया की सड़कों पर पेश करेगी। अभी कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है। हार्ले डेविडसन ने अपनी लोकप्रियता के अनुरूप ही इस बाइक में 883 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

डॉज टॉमहॉक

डॉज टॉमहॉक

इस बाइक का निर्माण अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी क्राइसलर ने किया है। क्राइसलर ने अपनी इस बाइक को हाल ही में नार्थ अमेरिकन ऑटो शो में पेश किया था। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और हैवी लुक के कारण इसे बैड ब्‍वॉय आफ रोड़ की संज्ञा दी गई है। इस बाइक में कंपनी ने कुल 4 हैवी पहियो का प्रयोग किया है। यह बाइक देखने में किसी भी सामान्‍य बाइक से बिलकुल अलग है इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 8.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि किसी भी बाइक में प्रयोग की जाने वाली इंजन के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है। हैवी इंजन होने के कारण यह बाइक काफी वजनदार और आकार में बड़ी है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को सन 2003 में कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया था। यह बाइक 300 मील प्रतिघंटा यानी की लगभग 482 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

स्वोर्डफ़िश मोटरसाइकिल

स्वोर्डफ़िश मोटरसाइकिल

आपको जो यह तस्‍वीर दिखाई जा रही है वो स्वोर्डफ़िश मोटरसाइकिल की है। इस बाइक का डिजायन अलेक्जेंडर कोल्‍टयारवेस्‍की ने किया है जो कि दुनिया भर में 3डी बाइक और कारों को पेश करने के लिए मशहूर है। इस बाइक को मेटेल के एंगल पर तैयार किया गया है इसके अलावा इस बाइक के आगे और पिछे दोनों हिस्‍सों में बेहतर डिजायन के साथ रेडियल टॉयर का प्रयोग किया गया है। इस बाइक का नाम इसके रुप और आकार के ही आधार पर रखा गया है देखने में यह बाइक स्वोर्डफ़िश की ही तरह दिखती है।

मून राईडर हाइब्रिड कॉन्‍सेप्‍ट

मून राईडर हाइब्रिड कॉन्‍सेप्‍ट

ये है मून राईडर हाइब्रिड कॉन्‍सेप्‍ट, इसको मार्को डिजाइन ने तैयार किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये एक इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मोटरसाइकिल है। इसे रोड के साथ ही हवा में भी उड़ाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
List of motorcycles of the future & wired two wheelers | Strange looking bikes & scooters with futuristic design.Bikes with wired design for the future.
Story first published: Monday, October 28, 2013, 14:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X