जल्‍द आ रहा है टाइटन का बेहतरीन हेल्‍मेट

By Ashwani

बाइकिंग के शैकीनों के लिये यह एक एक बेहतरीन खबर है। जी हां, घड़ी, आभूषण और चश्मा बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाइटन अब हेलमेट भी बनाएगी। टाइटन के प्रबंध निदेशक भास्कर भट्ट ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "हम 2014 में हेलमेट बाजार में प्रवेश करेंगे और दुपहिया चालकों के लिए बेहतर गुणवत्ता वाला उत्पाद प्रस्तुत करेंगे।"

Amazing Pics• इन हेल्‍मेट को पहनने से पहले आप हजार बार सोचेंगे

कंपनी का मानना है कि, देश में असंगठित क्षेत्र में कई हेलमेट निर्माता कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन उनका बाजार काफी बिखरा हुआ है और इस देश की गर्म और ऊष्ण मौसमी परिस्थिति में उनके उत्पाद पर्यावरण अनुकूल नहीं हैं। इसलिये कंपनी ऐसे हेल्‍मेट का निर्माण करेगी जो कि भारतीय मौसम दशाओं के अनुसार होंगे।

 helmet

भट्ट ने कहा, "उष्ण कटिबंधीय मौसमी स्थिति में पर्यावरण अनुकूल उत्पाद के अभाव के कारण बेहतर और ब्रांडेड हेलमेट के क्षेत्र में बेशुमार संभावना है।" कंपनी लेकिन हेलमेट का निर्माण नहीं करेगी। वह इस बाजार से ही इनकी खरीदारी करेगी और अपने टाइटन ब्रांड के साथ बेचेगी। कंपनी जल्द ही इत्र बाजार में भी प्रवेश करेगी।

अपको बता दें कि, इस समय भारतीय बाजार में स्‍टड, स्‍टीलबर्ड जैसे हेल्‍मेटों का खासा चलन है। जिसमें स्‍टड का निंजा मॉडल युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। टाइटन की एक विशेषता रही है कि वो अपने उत्‍पादों को लोगों के बजट के अनुसार तैयार करता है। तो फिर तैयार हो जाइये टाइटन के शानदार हेल्‍मेट के लिये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's leading watch, jewellery and eyewear maker Titan is set to make helmets in its new avatar as a Company instead of Industry with the star logo as its new identity.
Story first published: Thursday, August 29, 2013, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X