आ रही है नई रॉयल इन्फिल्‍ड बुलेट कॉन्टिनेंटल जीटी 525

दुनिया को बुलेट जैसी शाही सवारी का मजा दिलाने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इन्फिल्‍ड अब अपने बाइकों के रेंज में एक और इजाफा करने की योजना बना रही है। रॉयल इन्फिल्‍ड अब अपने 300 सीसी और 500 की इंजन क्षमता से उपर उठकर नई बाइक रॉयल इन्फिल्‍ड कॉन्टिनेंटल जीटी को 525 सीसी की क्षमता के साथ पेश करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी नई 525 सीसी की क्षमता की बाइक को इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर देगी।

आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक हम भारतीय बाजार में नई रॉयल इन्फिल्‍ड कॉन्टिनेंटल जीटी 525 को पेश कर देंगे। सिद्धार्थ लाल ने यह बातें अपने ऑरगदाम स्थित नये संयंत्र से पहली मोटरसाइकिल को निकाले जाने के दौरान की। गौरतलब हो कि रॉयल इन्फिल्‍उ ने ऑरगदाम में अपना नया संयंत्र शुरू किया है।

Royal Enfield

आपको बता दें कि इस समय रॉयल इन्फिल्‍ड भारतीय बाजर में अपनी बेहतरीन बुलेट के रेंज क्‍लासिक, क्रोम और थंडरबर्ड का निर्माण 300 सीसी और 500 सीसी की इंजन क्षमता के साथ कर रही है। सिद्धार्थ लाल ने बताया कि हम अपने नये रॉयल इन्फिल्‍ड कॉन्टिनेंटल जीटी 525 का निर्माण भी इसी संयंत्र से करेंगे। रॉयल इन्फिल्‍ड भारतीय युवाओं को ध्‍यान में रखकर अपने इस नये बाइक को पेश करने की योजना बना रही है।

गौरतबल हो कि भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में हैवी सीसी की इंजन क्षमता के बाइकों का क्रेज युवाओं के बीच काफी तेजी से बढ़ा है। रॉयल इन्फिल्‍ड की 300 सीसी और 500 सीसी की क्षमता की बाइकें पहले से ही बाजार में धूम मचाई हुई हैं इसी क्रम में नई रॉयल इन्फिल्‍ड कॉन्टिनेंटल जीटी 525 सीसी कंपनी को और भी रफ्तार प्रदान करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस नई बाइक के बारें में अन्‍य जानकारी साझा नहीं की है। बस बने रहिये हमारे साथ हम आपको नई रॉयल इन्फिल्‍ड कॉन्टिनेंटल जीटी से जुड़ी हर खबर से अपडेट करते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield's 525 cc Continental-GT bike is on the way. Royal Enfield is planning to launch new variant 'Continental-GT' with 525 cc engine by year end.
Story first published: Thursday, May 2, 2013, 19:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X