पोप को तोहफे में मिली हार्ले की बाइक

आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि भला पोप को मोटरसाइकिल, राइडिंग या फिर रफ्तार की जिंदगी से क्‍या ताल्‍लूक। अभी तक आपने लोगों को पोप को अभिवादन देते और बदले में आर्शिवाद लेते ही सुना होगा। लेकिन यह सच है जनाब, नये पोप फ्रांसिस ने हार्ले डेविडसन की शानदार बाइकें बतौर तोहफे में दी गई हैं, और इतना ही नहीं इसके बदले पोप फ्रांसिस ने अपने ब्‍लेसिंग्‍स दी।

आपको बता दें कि, दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट बाइकों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपना 110वां जन्‍मदिन मना रही है। इसी उपलक्ष्‍य में हार्ले डेविडसन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट मार्क-हैंस रिचर हार्ले डेविडसन पर सवार बाइकरों के साथ सेंट पीटर स्‍कवॉयर पर पहुंचे और उन्‍होनें ने पोप फ्रांसिस को हार्ले की बाइकें भेंट की।

 pope francis harley davidson

गौरतलब हो कि हार्ले डेविडसन ने कुल दो बेहतरीन बाइकों को तोहफें में भेंट की हैं। इसके अलावा फ्रांसिस को एक बेहतरीन लैदर जैकेट भी दी गई है। इसके बदले पोप फ्रांसिस ने सभी बाइकर्स के अभिवादन को स्‍वीकार किया और उन्‍हें शुभकामनायें दी। आपको बता दें कि इस मौके पर दुनिया भर के हार्ले डेविडसन के फॉलोवर रोम पहुंचे और इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बनें।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Pope Francis blessed Harley Davidson bikes & riders today on Harley Davidson's 110th anniversary. Two harley Davidson a leather jacked gifted to the Pope Francis.
Story first published: Friday, June 14, 2013, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X