अपराधियों को इस बाइक से पकड़ेगी नोएडा पुलिस

उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली की सीमा पर बसे शहर नोएडा में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वहां की पुलिस अब अपनी रफ्तार बढ़ाने जा रही है। जी हां, आये दिन हो रही वारदातों के लिप्‍त अपराधियों को पकड़ने के लिए अब नोएडा पुलिस देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बेहतरी स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर 220 को अपने काफिले में शामिल किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने कुल 40 पल्‍सर मोटरसाइकिलों को शामिल किया है। आपको बता दें कि इसके पूर्व भी देश के प्रशासन द्वारा गस्‍त और पेट्रोलिंग के लिए बजाज की पल्‍सर और टीवीएस की अपाचे का प्रयोग किया गया था। लेकिन इसके पूर्व जो पल्‍सर प्रयोग किया गया था वो 150 सीसी की क्षमता का था। अब नोएडा पुलिस ने इंजन क्षमता के साथ ही अपनी रफ्तार भी बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि बजाज पल्‍सर 220 की कीमत लगभग 90,000 रुपये है लेकिन नोएडा पुलिस को इस बाइक को अपने दस्‍ते में शामिल करने के लिए प्रति बाइक 1.25 लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं। इन नई पुलिसिया बाइकों में पुलिस के आवश्‍यक्‍ता के अनुसार कई उपकरणों को भी शामिल किया गया है। ताकि पेट्रोलिंग के दौरान वो इनका इस्‍तेमाल कर सकें। यही कारण है कि पुलिस विभाग को इन बाइकों के लिए ज्‍यादा रुपये खर्च करने पड़े हैं।

इन मोटरसाइकिलों में सायरन, मेगा फोन जैसे कई उपकरणों को शामिल किया गया है, जो कि पुलिस की व्‍यवस्‍था को और भी बल देंगे। इन मोटरसाइकिलों को नोएडा के सेक्‍टर 39 में विभाग के कार्यालय में रखा गया है। इन बाइकों को नोएडा एर्थोटी के चेयरमैन और सीईओ के उपस्थिती में पुलिस वालों को सौंपा जायेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि बजाज पल्‍सर नोएडा पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में पूरी मदद करेगी और विभाग को इससे रफ्तार मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Noida police authorities have purchased 40 Bajaj Pulsar 220 motorcycles. The bikes will have additional equipments necessary to control crime. The Noida police bikes will cost about Rs.1.25 lakhs.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X