अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इस समय नेविगेशन सिस्‍टम का चलन खूब जोर पकड़ा हुआ है। हर कोई इंटरनेट, जीपीएस और बेहतरीन मैप जैसी तकनीकी से हर वक्‍त जुड़ा रहना चाहता है। वहीं महानगरों में जीपीएस तकनीकी का खूब प्रयोग हो रहा है। नेविगेशन सिस्‍टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बेफिक्र होकर कहीं भी आ जा सकते हैं, यदि आपको रास्‍ता पता न हो तो यह सिस्‍टम आपको एक गाईड की तरह जानकारी प्रदान करता रहेगा।

लेकिन अभी तक यह नेविगेशन सिस्‍टम सिर्फ कारों तक ही सिमित थी। लेकिन जीपीएस तकनीकी के डिवाइसेज बनाने देश की प्रमुख कंपनी मैप माई इंडिया ने अब बाइकों के लिए भी एक बेहतरीन नेविगेटर को पेश किया है। मैप माई इंडिया ने अपने इस नये नेविगेटर को ट्रेलब्‍लेजर नाम दिया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जबकि किसी कंपनी ने बाइक के लिए नेविगेशन सिस्‍टम को बाजार में उतारा है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं इस नेविगेटर को।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इस नेविगेटर को अपनी बाइक में लगाने के लिए अपको महज 16 हजार रुपये खर्च करने होंगे, जो कि वन टाईम इन्‍वेस्‍टमेंट है।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इस सिस्‍टम में 8.9 इंच का ट्च टीएफटी डिसप्‍ले को शामिल किया गया है, जिसमें बहुत सारे फीचर्स एडेड हैं।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इस सिस्‍टम में 3-डी नेविगेशन फीचर को भी शामिल किया गया है। आप 3-डी व्‍यू में अपने आस -पास के क्षेत्रों को देख सकते हैं।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इसके अलावा इस जीपीएस सिस्‍टम से आप अपने मनचाहे एड्रेस को भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

 अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

मैप माय इंडिया ट्रेबलेजर में सजेस्टिव किबोर्ड का प्रयोग किया गया है। आप इस किबोर्ड में किसी जगह के बारें में सर्च करने के टाईप करेंगे तो उस जगह के लिए यह किबोर्ड आपको सजेस्‍ट करेगा।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

इतना ही नहीं इस नेविगेटर से आप न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामिण इलाकों के बारें में भ पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

अब बाइकों के लिए भी आ गया नेविगेटर

Most Read Articles

Hindi
English summary
MapmyIndia Trailblazer 2 gps navigation unit for bikes has been launched. MapmyIndia Trailblazer 2 for bikes price is Rs 16k.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X