महिन्‍द्रा लॉन्‍च करेगा 10 नये मॉडल

By Ashwani

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में जल्‍द ही अपने वाहनों के रेंज में जबरजस्‍त इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बारें में कंपनी की योजनायें काफी बड़ी हैं। आज बैंगलूरू में अपने नये डीलरशीप का शुभारम्‍भ करते हुये महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के टू व्‍हीलर सेक्‍टर के अध्‍यक्ष अनूप माथूर ने इस बात की घोषणा की।

आपको बता दें कि, महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने बैंगलुरू में एक साथ अपने तीन नये डीलरशीप, अल्‍फा मोटर्स- व्‍हाईट फिल्‍ड, सीनर्जी मोटर्स बसावनगुड़ी, एमआरएस मोटर्स और इस्‍कवॉयर मोटर्स की शुरूआत की। इस मौके पर अनुप माथूर और महिन्‍द्रा टू व्‍हीलर्स के उपाध्‍यक्ष (सेल्‍स एंड कस्‍टमर केयर) धर्मेंद्र मिश्रा मौजूद थें।

अनुप माथूर ने बैंगलूरू में अपने इन नये शोरूम के शुभारम्‍भ के साथ ही पत्रकारों के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग भी की। जिसमें उन्‍होंने कंपनी के आगामी भविष्‍य की योजनाओं और नेटवर्क विस्‍तार के बारें में चर्चा की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि, टू व्‍हीलर सेग्‍मेंट में एक उंचा मुकाम पाने के लिये कंपनी ने भविष्‍य की बेहतरीन योजनायें बना कर चल रही है।

दिसम्‍बर में लॉन्‍च होगी नई मोटरसाइकिल और स्‍कूटर

अनुप माथुर ने बताया कि, इस वर्ष के अंत यानी की दिसम्‍बर तक कंपनी भारतीय बाजार में नये स्‍कूटर और नये मोटरसाइकिल को पेश करने की योजना बना रही है। ये दोनों ही मॉडल कंपनी के मौजूदा प्‍लेटफार्म पर ही तैयार किये जायेंगे। इसके अलावा उन्‍होनें निकट भविष्‍य में 150 सीसी की क्षमता के मोटरसाइकिल को भी बाजार में पेश करने की बात कही है। उन्‍होनें बताया कि, 150 सीसी सेग्‍मेंट इस समय सबसे महत्‍वपूर्ण सेग्‍मेंट बनकर उभरा है तो हमारी नजर इस सेग्‍मेंट पर भी बराबर है।

 Anoop Mathur

2015 तक लॉन्‍च होंगे 10 नये मॉडल

अनुप माथुर ने बताया कि, इस समय भारतीय बाजार में हमारे वाहन रेंज की संख्‍या उतनी नहीं हैं जितनी की अन्‍य वाहन निर्माताओं की है। लेकिन जितने कम समय में हमने बाजार में अपनी पकड़ बनाई है वो वाकई आश्‍चर्यजनक है। उन्‍होंने बताया कि, कंपनी आगामी दो से ढाई वर्ष के भीतर ही भारतीय बाजार में 10 नये मॉडलों को पेश करेगी, जिसमें स्‍कूटर और मोटरसाइकिल दोनों ही शामिल होंगी।

ये पुछने पर कि, इन 10 मॉडलों में कितने स्‍कूटर और कितने मोटरसाइकिल होंगे, उन्‍होनें अभी योजना के बारें में पूरी स्‍पष्‍टता जाहिर नहीं की है। उन्‍होनें बताया कि, हम भारतीय ग्राहकों के मांग अनुसार की अध्‍यन कर बाजार में मॉडलों को उतारेंगे। जो कि महिन्‍द्रा सेंचूरो की ही तरह कुछ ऐसे अत्‍याधुनिक फीचर्स से लैस होंगे जो कि दूसरे वाहनों में नहीं होंगे।

महिन्‍द्रा टू व्‍हीलर्स के उपाध्‍यक्ष (सेल्‍स एंड कस्‍टमर केयर) धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि, 100-110 सीसी सेग्‍मेंट में हमारी पकड़ काफी हद तक बेहतर हो चुकी है। इस सेग्‍मेंट में बाजार में हमारी हिस्‍सेदारी लगभग 5 प्रतिशत तक हो गई है। इसके अलावा हम निकट भविष्‍य में अन्‍य मॉडलों को बाजार में पेश कर इस हिस्‍सेदारी में और भी इजाफा करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra will launch 10 new models by 2015, said Anoop Mathur, President Two Wheeler Sector Mahindra & Mahindra Ltd.
Story first published: Tuesday, October 29, 2013, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X