महिन्‍द्रा सेंचूरों की शानदार 30 हजार बुकिंग

By Ashwani

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कम्‍यूटर बाइक सेंचूरो को पेश किया था। अभी इस बाइक को बाजार में आये कुड दिन भी नहीं हुये कि कंपनी ने इस बाइक की 30 हजार इकाईयों से भी ज्‍यादा की बुकिंग दर्ज कर ली है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महिन्‍द्रा सेंचूरो को ग्राहकों द्वारा बेहतरीन प्रतिक्रियाएं हासिल हो रही हैं। महिन्‍द्रा ने कम्‍यूटर सेग्‍मेंट अन्‍य बाइकों को पछाड़ने के लिए अपनी बेहतरीन बाइक सेंचूरो को बेहद ही आकर्षक कीमत में पेश किया है। नई महिन्‍द्रा सेंचूरों की कीमत महज 45,000 रुपये तय की गई है।

आज के समय में किसी भी बाइक चालक के जेहन में सबसे बड़ा प्रश्‍न होता है कि, "कितना देती है" इस सवाल का सटीक जवाब है नई महिन्‍द्रा सेंचूरो। कंपनी का दावा है कि सेंचूरो 110 एक लीटर इंधन में 85.4 किलोमीटर तक फर्राटा भरने में सक्षम है। न केवल इस बाइक की कीमत बेहद ही शानदार है, बल्कि इसका माइलेज भी बेहद दमदार है।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 85.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। कंपनी ने इस बाइक के एक्‍स्‍टीरियर को बेहद ही खास तौर पर तैयार किया है। आकर्षक फैंसी डिजाइन के साथ ही चालक को बेहतरी सीटिंग भी प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक का आकार और वजन दोनों ही बेहतर रखा है ताकि यह बाइक चलाने में हल्‍की हो और साथ माइलेज भी बेहतर प्रदान करे।

Mahindra Centuro Gets 30K Booking

महिन्‍द्रा सेंचूरो का कुल वजन महज 120 किलोग्राम ही है। महिन्द्रा सेंचूरो का फ्रंट लुक भी काफी बेहतर है। आकर्षक हेडलाईट और बेहतरीन फ्रंट वाइजर को और भी शानदार बना देता है। इस बाइक में कंपनी ने 12.7 लीटर की क्षमता का इंधन टैंक प्रयोग किया है। महिन्‍द्रा सेंचूरो के कुछ मुख्‍य फीचर्स जो कि अभी तक देश में अन्‍य किसी बाइक में प्रयोग नहीं की गई है।

कंपनी ने सेंचूरो के फ्रंट में बेहतरीन स्‍टायलिस गोल्‍डेन रिब का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें एमसीआई-5 इंजन का प्रयोग किया गया है। सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली बाइक है जिसमें रिमोट कन्‍ट्रोल सिस्‍टम भी शामिल किया गया है, जो कि टॉर्च युक्‍त है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra, today announced that it has received an overwhelming response to its all new Mahindra Centuro motorcycle with over 30,000 bookings being made by customers across India since launch.
Story first published: Tuesday, August 27, 2013, 19:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X